
शहीद अग्निवीर जवान नीरज चौधरी के गांव में बनेगा स्मारक व सड़क बनाने का काम करेगी भाजपा: सांसद निशिकांत
देवघर। पिछले दिनों लद्दाख सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के कारण अपने तीन साथियों के शहीद हुए जिले के मधुपुर के कजरा गांव निवासी अग्निवीर जवान शहीद नीरज चौधरी के शहादत के बाद विभिन्न स्तर पर शहीद नीरज चौधरी के गांव की सड़क बनाने, प्रतिमा लगाने व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कजरा टंडेरी का नामकरण शहीद नीरज चौधरी के नाम पर करने की बात कही। इसी सिलसिले में बुधवार को गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे अग्निवीर जवान नीरज कुमार चौधरी के पिता व परिवार से उनके पैतृक गांव कजरा में मिले। उन्होंने शहीद नीरज के माता के आदेशानुसार उनका स्मारक भाजपा द्वारा बनाने व कजरा गांव का रोड शहीद नीरज चौधरी के नाम से भाजपा द्वारा बनाए जाने की घोषणा की। इस बाबत सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक अकाउंट पर इस बात उल्लेख करते हुए लिखा है कि परिजन तथा हमें गर्व है कि देश सेवा के लिए यह बलिदान हमें युगों युगांतर तक प्रेरित करता रहेगा। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, गंगा नारायण सिंह, संजय यादव, देवता पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।









