
शिव भक्त कांवरियों की सेवा ही परम सुख: प्रभाकर
देवघर। सावन महीने में बाबाधाम का महत्व बढ़ जाता है। इस महीने में लाखों भक्त बाबा बैद्यनाथ मंदिर आते है। आज अंतिम सोमवारी को जलार्पण करने आ रहे कांवरियों के बीच शुद्ध पेयजल, फ्रूटी और फ़लाहार वितरण पूर्व रेलवे हावड़ा मंडल के स्टेशन प्रबंधक प्रभाकर के नेतृत्व में बोलबम कांवरियों का सेवा किया। प्रभाकर ने बताया कि बाबाधाम पहुंचने पर सबसे पहले कांवरिया शिवगंगा में स्वयं को शुद्ध करने के लिए डुबकी लगाते है फिर कतारबद्ध होकर बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल अर्पित करते है। इस तरह शिव भक्तों को पूजा अर्चना कर उन्हें अपार सुख की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं को सुगम जलार्पण कराने में अपने सेवा और सहयोग करने से परम सुख व आनंद की अनुभूति होती है।
Author: Baba Wani
Post Views: 326









