
संथाल परगना में आजसू करेगा संगठन का विस्तार, प्रभारी मनोनीत
ध्रुव प्रसाद साह के गोड्डा जिला प्रभारी बनने पर बधाई देने वालों का तांता
देवघर। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार महतो के निर्देश पर संथाल परगना में संगठन विस्तार को ले सभी छह जिलों के जिला प्रभारियों की घोषणा की गई है। इस बाबत शुक्रवार को पार्टी के केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जारी अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक जिले में दो प्रभारी मनोनीत किया गया। जिसमें देवघर के जिला अध्यक्ष व केंद्रीय महासचिव रहे करनीबाग निवासी युवा समाजसेवी ध्रुव प्रसाद साह को गोड्डा जिला का प्रभारी बनाया गया। इनके साथ प्रभारी के रूप में सचिन कुशवाहा शामिल हैं। वहीं देवघर जिला प्रभारी संजीव महतो, देवेंद्र महतो, साहेबगंज जिला प्रभारी आलोक जाय पाल, मनोज मरांडी, पाकुड़ जिला प्रभारी चतुरानंद पांडेय, केदार महतो, दुमका जिला प्रभारी अरूण महतो, विक्रम सिंह, जामताड़ा जिला प्रभारी मनोज सिंह मेला, विनोद प्रसाद को मनोनीत किया गया है। गोड्डा जिला प्रभारी बनाए जाने पर ध्रुव प्रसाद साह ने केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो सहित पार्टी शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा और गोड्डा जिला में संगठन को मजबूत बनाने काम करूंगा। ध्रुव प्रसाद साह के गोड्डा जिला प्रभारी मनोनीत होने पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में आजसू नेता जितेन्द्र चौधरी, प्रकाश कुमार मंडल, बिपिन कुमार गुप्ता, विक्की मेहरा, तुलसी दास, प्रदीप यादव, विरेन्द्र यादव, निरज गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हैं।









