
अवैध बांग्लादेशियों घुसपैठियों को बाहर निकालने को ले जन जागरण यात्रा शुरू
जनहित पार्टी की यात्रा संथाल परगना में 8 जून से शुरू होकर 31 जून को हुल दिवस के दिन होगा समाप्त
देवघर। रविवार को जनहित पार्टी के द्वारा झारखंड में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों घुसपैठियों को बाहर निकालने को लेकर जन जागरण यात्रा पूरे संथाल परगना में 8 जून को देवघर से प्रारंभ होकर 31 जून हुल दिवस के दिन समाप्त होगी। यह यात्रा पूरे संथाल परगना के हर प्रखंड तक जाएगी। इस यात्रा में भाग लेने के लिए ग्वालियर इंदौर से जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जैन, महामंत्री मनीष काले, विशाल बिंदल के साथ संथाल परगना और झारखंड के सैकड़ो कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान पूरे रास्ते लोगों को जागरूक करेंगे कि किस प्रकार यह बांग्लादेशी घुसपैठिए पूरे संथाल परगना के डेमोग्राफी को चेंज कर रहे हैं। यह पहले अकेले आते हैं यहां के आदिवासी लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उनसे विवाह करते हैं और फिर यहां की नागरिकता प्राप्त कर अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड बना लेते हैं। फिर अपने पीछे वहां से और भी अपने रिश्तेदारों को लेकर यहां पर बसाते है। यह अवैध बांग्लादेशी इन गरीब आदिवासियों की जमीन, जंगल, रोजगार पर अपना आधिपत्य जमाते हैं और यहां के जो मूल वासियों को पलायन करना पड़ रहा है।

आज के कार्यक्रम की शुरुआत शाहिद आश्रम स्थित शहीद स्थल देवघर के भारत की आजादी में भाग लेने वाले क्रांतिकारी नथ मल सिंघानिया, अशर्फीलाल कसेरा के समाधि पर पुष्प अर्पण कर प्रारंभ किया गया। 1962 के युद्ध में भाग लेने वाले सैनिक तथा वर्तमान में होम्योपैथिक चिकित्सा के रूप में नि:शुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर जैसी राय एवं योग आध्यात्मिक गुरु राकेश जी जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक) अभय जैन, महामंत्री मनीष काले ने दीप प्रज्वलन के साथ समाजसेवी इंदुबाला देवी का आशीर्वाद लेकर यात्रा प्रारंभ किया गया। इस यात्रा में देवघर से अमरेश कुमार, चंदन भार्गव, बिक्रम गोस्वामी, शैलेश सिंह, ललन पांडेय, विजय पाण्डेय, सुरेश जी, सुनैना देवी, किरण देवी, खुशबू, रेखा, विश्वेश्वर सिंह, रामानंद सिंह, अभय पांडेय, अर्चना कुमारी, राजू दा सहित कई लोग शामिल हुए।









