
झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैठक में लिए गए कई निर्णय
शीर्ष 2211 के कर्मचारियों का लंबित वेतन भुगतान किसी भी फण्ड से अविलंब किया जाय: मनोज
देवघर। रविवार को स्थानीय कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। श्रावणी मेले के उपरान्त आयोजित इस महत्त्वपूर्ण बैठक में बारी बारी से कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। शीर्ष 2211 में नियुक्त कर्मचारियों को मार्च 2025 से लंबित वेतन भुगतान किसी भी फण्ड से अविलंब किया जाय। अनुबंध एएनएम को जल्द से जल्द अनुभव सह स्वच्छता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाय। बॉन्ड सेवा के कर्मचारियों को मार्च 2025 से लंबित मानदेय का भुगतान किसी भी मद से अविलंब किया जाय। अटल मुहल्ला क्लीनिकों में आउट सोर्सिंग से नियुक्त एएनएम को नियुक्ति पत्र में तेरह हजार मासिक पारिश्रमिक पर बहाल किया गया है लेकिन छह हजार मासिक भुगतान किया जाता है, उसमें भी छह महीने से पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया गया है। तेरह हजार के दर से अब तक के बकाया पारिश्रमिक का अविलंब भुगतान किया जाय। एमएसीपी का लाभ पाने वाले सभी कर्मचारियों के सेवा पुस्तिका को अद्यतन करते हुए नियंत्रि पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जाए और प्रथम लाभ पाने वाले एएनएम को ग्रेड पे 2800 के दर से वेतन भुगतान किया जाय। अनुबंध पर नियुक्त जिन पारा मेडिकल कर्माचारियों का पारा मेडिकल कौंसिल में निबंधन नहीं हो पाया है उनकी सूची निदेशक प्रमुख को भेजा जाय। बैठक में संयुक्त सचिव संजीव कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष सौरभ रिचर्ड, बुद्धिनाथ झा, पुरण पंडित, कंचन कुमारी, उषा किरण, रंजना कुमारी, शांति कुमारी, एकता कुमारी, शालिनी कुमारी, पूजा कुमारी, नीलम शेट्टी, किरण कुमारी, उषा शर्मा, धर्म शीला कुमारी, मंजू कुमारी, अनिता कुमारी, नूतन कुमारी, मनसिका भारती, मीरा कुमारी नूतन, मीना, रीता, बबीता, रानी रीमा घोष, शहनाज खातून सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।









