
अभाविप ने एसकेएम विवि के कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
एएस महाविद्यालय में बंद कंप्यूटर लैब को शीघ्र चालू करने की मांग
देवघर। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की देवघर इकाई द्वारा एएस महाविद्यालय देवघर में लंबे समय से बंद पड़े कंप्यूटर लैब को पुनः चालू करने की मांग को लेकर सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिला संयोजक युवराज सिंह और कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि बीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों के लिए कंप्यूटर लैब अत्यंत आवश्यक है, किंतु बीते कई सप्ताहों से लैब बंद पड़ा है। जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों में इसे लेकर गहरा रोष व्याप्त है। कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। यदि 15 दिनों के भीतर कंप्यूटर लैब चालू नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक छात्रों को उनके शैक्षणिक संसाधन वापस नहीं मिलते। इस अवसर पर पुष्पक, कुंदन देव सहित परिषद के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष दीपक कुमार ने दी।









