
अभाविप की बैठक में देवघर महाविद्यालय की समस्याओं की गई चर्चा
प्राचार्य ने शीघ्र समस्या समाधान का दिया आश्वासन
देवघर। शनिवार को देवघर महाविद्यालय के बोटैनिकल गार्डन में छात्र नेता गौरव राज व अभिजीत सिंह राजपूत के नेतृत्व में अभाविप की बैठक हुई। मौके पर देवघर महाविद्यालय की व्याप्त समस्याओं व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। उसके उपरांत महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की कमियां पाई गयी। जिसे प्राचार्य की समक्ष रखा गया। बैठक में मुख्य रूप से छात्र नेता शुभम कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि देवघर महाविद्यालय राज्य के प्रमुख महाविद्यालय के अंतर्गत आता है, लेकिन वर्तमान समय में महाविद्यालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है। जिस प्रकार महाविद्यालय की इमारतें जर्जर है उसी प्रकार महाविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था भी जर्जर हो चुकी है। शिक्षा के नाम पर सिर्फ डिग्रियां बांटी जा रही है। ऐसी कुव्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करने की आवश्यकता है। वरुण शर्मा एवं विनय राय ने कहा कि महाविद्यालय की छाते कमजोर हो चुकी है। हर रोज किसी न किसी छात्र या कर्मचारियों के ऊपर, अगल-बगल गिरते रहता है जो एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है।

छात्र शुभम खवाड़े एवं सूरज चौधरी ने कहा कि सभी समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखा गया। प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का हल निकाल लिया जाएगा। छात्र गौरव झा व धीरेंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर छात्र चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। बैठक में उपरोक्त लोगों के अलावा शेवतांशु कश्यप, धीरेंद्र, सूरज, गौरव, राहुल यादव, धनार्जन, सौरव आदि उपस्थित थे।









