
हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में बीएड प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित
देवघर। शनिवार को हिंदी विद्यापीठ बीएड कॉलेज में बीएड सत्र- 2023-25 के बीएड प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह धूमधाम से अध्ययन सह प्रशिक्षण उपरांत वैदिक युग से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन करते हुए किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा एवं शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम की देखरेख सांस्कृतिक कार्यक्रम पदाधिकारी दिव्या कुमारी के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के अध्यक्ष अशोकानन्द झा ने अपने संदेश में गुरु को सर्वोच्च स्थान देते हुए, उनकी महिमा का गुणगान गुरुब्रह्मा गुरुविष्णु गुरुदेवो महेश्वर: श्लोक का स्मरण करते हुए किया। प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि आप समाज में गुरु का स्थान प्राप्त करेंगे। आप अपनी गरिमा, अपनी प्रतिष्ठा, अपने संस्कार, अपनी शिक्षा, सहयोग की भावना, परोपकार के कर्तव्य को सदैव याद रखेंगे। ताकि हमारे समाज के सभी बच्चे संस्कारी, आध्यात्मिक, एवं बौद्धिक क्षमता से परिपूर्ण बने, सहयोग एवं परोपकार की भावना रखें। महर्षि वेदव्यास के द्वारा के द्वारा रचित 18 पुराणों में भी परोपकार से पुण्य एवं पाप से पीड़ा की बात कही गई है। महाविद्यालय में विदाई समारोह प्रशिक्षणार्थियों के सम्मान एवं उनके उज्जवल भविष्य की राह दिखाने, अपनी संस्कृति एवं संस्कार को बरकरार रखने, छात्रों के अनुशासन एवं चरित्र को बनाए रखने, गुरुजन एवं छात्रों के आपसी सहयोग एवं श्रद्धा को निभाने के लिए, तथा सभी में परोपकार की भावना को उत्पन्न करने के लिए विदाई समारोह मनाए जाने का वैदिक युग से चली आ रही परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है। विदाई समारोह में बीएड सत्र- 2024 -26 के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रशिक्षणार्थी श्वेता सिंह के द्वारा गणेश वंदना कर प्रारंभ की गई। तत्पश्चात सविता कुमारी के द्वारा मनमोहक ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया। सविता कुमारी द्वारा विदाई गीत भी गाई गई। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों के आंखें नम पड़ गई थी। इस अवसर पर सत्र 2023-25 के छात्र छात्राओं ने कॉलेज में गुजारे पल को अपने जूनियर से भी साझा किए। सभागार में उपस्थित सभी भावुकता भरी भावों से प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे थे। प्रशिक्षणार्थियों के मेहनत एवं महाविद्यालय परिवार की दुआओं से सभी प्रशिक्षणार्थी को अपने जीवन में जल्द से जल्द सफलता मिले, ऐसी कामना सभागार में उपस्थित महाविद्यालय परिवार की सभी सदस्य की आंखों में दिख रहा था। कार्यक्रम में स्वागत का कार्य बीएड सत्र- 2024 -26 के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षाकेत्तर कर्मचारियों के साथ सभी प्रशिक्षणार्थियों की उत्साह पूर्ण उपस्थित थी।









