
रेडक्रास के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
शिविर में 40 से अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
रक्तदान करने वाली दिव्यांग बच्ची तन्वी सुल्तानिया के जज्बे को सलाम
देवघर। रविवार को ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर नेपाल एवं पूरे भारतवर्ष में समाज सेवा विभाग (आरईआरएफ) ब्रह्माकुमारीज़ देवघर सेवा केंद्र द्वारा आयोजित रक्तदान संकल्प के तहत देवघर सेवा केन्द्र में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ अध्यक्ष झारखंड दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड ताराचंद जैन, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर के चेयरमैन जितेश राजपाल, चेतना विकास संस्थान के कुमार रंजन, राकेश कर्म्हे व देवघर सेवा केंद्र प्रभारी रीता दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात दादी प्रकाशमणि को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं शिविर का शुभारंभ किया गया। सुबह 10 बजे से ही रक्तदाता उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ और अपराह्न 4 बजे तक 40 रक्तदाता अपना रक्तदान कर चुके थे। रक्तदान के प्रति लोगों में भारी उमंग एवं उत्साह देखा जा रहा है। इस क्रम में एक दिव्यांग बच्ची तन्वी सुल्तानिया भी अपना रक्तदान करने पहुंची। उसके पिता सीए सुनील सुल्तानिया ने अपनी बेटी की भावना को बताया कि अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करने के लिए वह रक्तदान करना चाहती थी।

इसलिए हम उसे लेकर यहां आए हैं। तन्वी की भावना है कि और लोगों को भी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सचेत होना चाहिए एवं रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इससे हमें आत्मिक संतोष एवं सच्ची खुशी की प्राप्ति होती है। इस बच्ची का उत्साह एवं हौसला चकित करने वाला है, जो खुद दिव्यांग होते हुए भी अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सचेत है एवं और लोगों को भी प्रेरित कर रही है। रक्तदाताओं ने बताया कि यहां हमें आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हो रही है एवं पूरा शिविर सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर है। मौके पर शहर के प्रसिद्ध शिशु चिकित्सक डॉ राजेश प्रसाद ने शिविर में आकर रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।

रक्तदान करने वाले रक्तवीर
आज के शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरों में साक्षी, सोनल, प्रशांत, राम किशोर, अशोक राम, पुनिया कुमारी, आयशा, अभिषेक कुमार सिंह, पल्लवीकुमारी, अजय कुमार, विनोद कुमार, राजेश कुमार सुलतानिया, मनीष कुमार सुल्तानिया, आयुष भारद्वाज, अक्षत सुल्तानिया, अनंत सुल्तानिया, ब्रह्माकुमारीज़ के अमर भाई, अभिषेक भाई, सुनील भाई, आशीष भाई, सत्यनारायण भाई, श्रवण भाई, अनिल भाई, अशोक भाई, बिरजू भाई, धनंजय भाई, शिल्पी बहन, सुनीता बहन, साक्षी बहन, संगीता बहन, किरण बहन, सुमन बहन, प्रीति बहन, पूनम बहन, मेधा वाहन, पौलमी बहन समेत अनेकों भाई बहन के अथक प्रयास से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।









