देवघर के 46 वें उपायुक्त बने नमन प्रियेश लकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर के 46 वें उपायुक्त बने नमन प्रियेश लकड़ा 

निर्वतमान उपायुक्त विशाल सागर से लिया प्रभार

देवघर। मंगलवार को जिले के नए उपायुक्त के रूप में नमन प्रियेश लकड़ा ने पदभार ग्रहण किया। वह देवघर के 46 वें उपायुक्त बनें। उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त विशाल सागर से पदभार ग्रहण किया। इसके पूर्व श्री लकड़ा गिरिडीह के उपायुक्त थे। जबकि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में विशाल सागर को कार्मिक कोषांग में योगदान देने के लिए रांची बुलाया गया है। नए उपायुक्त के रूप में देवघर को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए नये उपायुक्त नमन प्रयास लकड़ा ने कहा कि फिलहाल मेरी प्राथमिकता आगामी 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेल को बेहतर तरीके से सफल बनाना व नगर निकाय चुनाव संपन्न करवाना एक चैलेंज है, लेकिन जिले के सभी वर्गों के साथ समन्वय स्थापित कर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की विकास गति तेज करना प्राथमिकता है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें