
सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में 12 वर्षीय किशोर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
इस तरह की घटना से समाज में अच्छा संदेश नहीं जाता है, पुलिस जल्द मामले का उद्भेदन करें: बादल
देवघर। मंगलवार को जिले के सारवां प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के बनियाडीह में सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ मनसुवा दास की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया। घटनास्थल मृत बालक के घर से चंदा कदम की दूरी पर स्थित विद्यालय भवन का एक कमरा बताया जाता है, जहां से परिजनों ने शव को निकालकर अपने घर के समीप सड़क रखा था। मामला प्रकाश में आने के बाद सारवां थाना पुलिस ने दोपहर बाद घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शाम छह बजे के आसपास पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद जमशेदपुर पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घटना की जानकारी देवघर पुलिस को दी और मामले की जांच कर दोषी को सख्त सजा दिलाने की मांग की। जिसके बाद सारवां थाना प्रभारी कौशलेंद्र कुमार सिंह दलबल सहित बनियाडीह गांव पहुंचे। बाद में देवघर के एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने बनियाडीह गांव पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना कर घटना की जानकारी परिजन व ग्रामीणों से ली। मृतक मनीष चौथी कक्षा का छात्र था, उसके चेहरे पर चोट के गंभीर निशान पाया गया है। घटना के संबंध बताया जाता है कि मृतक मनीष के चाचा के घर शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच सुबह 11 बजे तक वह अपने भाई के साथ देखा गया था। इसी बीच मृतक अपने घर के एक दुकान के समीप देखा गया था। उसके बाद उसका छोटा भाई बिस्कुट लेकर घर चला गया और बाद में खोज करने पर मनीष शव गांव के विद्यालय कमरे से परिजनों ने बरामद किया। घटना की सूचना पर रोजी-रोटी कमाने चेन्नई गए पिता सुरेन्द्र दास भी घर पहुंचे और पुत्र का शव देखकर चित्कार मारकर रोने लगे और पुत्र की हत्या करने वाले दोषी को गिरफ्तार कर सजा दिलाने की मांग। घटना विवाह का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों में मातम छा गया है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा की जा रही है। पुलिस फिलहाल स्पष्ट कुछ कहने से बच रही है। बताया जाता है कि सुरेंद्र दास के तीन छोटे छोटे पुत्र हैं व सभी नाबालिग हैं। पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा की निंदा की। साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाओं से समाज में अच्छा संदेश नहीं है, पुलिस को जल्द मामले का उद्भेदन करना चाहिए। तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में अमन चैन कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन को एक्टिव मूड में रहना होगा। टीम बादल के सदस्यों ने भी घटना पर दुःख जताते हुए घटना की निंदा की है। साथ ही कहा घटना का उद्भेदन पुलिस के लिए चुनौती का विषय है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। सारवां थाना प्रभारी ने शीघ्र मामले के उद्भेदन कर लिए जाने की बात कही है। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है।










