गायत्री परिवार का युग निर्माण योजना का ज्योति कलश रथ यात्रा डकार दुबे बाबा मंदिर पहुंचा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गायत्री परिवार का युग निर्माण योजना का ज्योति कलश रथ यात्रा डकार दुबे बाबा मंदिर पहुंचा

विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों को रथयात्रा के उद्देश्य को आत्मसात कराया

देवघर। रविवार को गायत्रीतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से भारत भ्रमण तथा आध्यात्मिक जागरण को ले निकली ज्योति कलश रथ सारवां प्रखंड के प्रसिद्ध डकाय दुबे बाबा मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां गायत्री परिवार तथा सनातनी श्रद्धालुओं ने ज्योति कलश रथ का भव्य स्वागत किया। धर्मध्वज, राष्ट्र ध्वज, ध्वनि विस्तारक यंत्र से सुसज्जित ज्योति कलश रथ डकाय दुबे बाबा मंदिर प्रांगण से चलकर डकाय, जोगिया टिकुर, बाराकोला, गोंदलबारी, भुरकुंडा, देवपहरी, धावाडंगाल आदि गांवों का परिभ्रमण के क्रम में जिला उपसमन्वयक सह आध्यात्मिक प्रवक्ता उमाकान्त राय ने ज्योति कलश रथयात्रा के उद्देश्य को आत्मसात कराते हुए कहा कि अखंड ज्योति एवं युगशक्ति अवतरण का शताब्दी वर्ष 2026 तक युगद्रष्टा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के विचार को जन जन, घर घर तक पहुंचाने का संकल्प है। जिन घरों तक गुरुदेव के विचार नहीं पहूंचे हैं, उन घरों को परमपूज्य गुरुदेव रचित पुस्तकों तथा पत्रिकाओं को नि: शुल्क वितरण किया जा रहा है। नैतिक सामाजिक आध्यात्मिक सांस्कृतिक क्रान्ति द्वारा सतयुगी वातावरण तैयार करने का प्रबल प्रयास ज्योति कलश रथयात्रा के माध्यम से किया जा रहा है ताकि युग निर्माण योजना सफल हो। घर घर में गायत्री यज्ञ-हवन, साधना तथा देवस्थापना की व्यवस्था की जा रही है। बडी संख्या में देवथापना सर्वार्थ सिद्धि योग में संपन्न हुआ। जिन गांवों में ज्योति कलश रथयात्रा पहुंचा वहां धार्मिक आस्था का आध्यात्मिक गंगा बह रही थी। संध्या 6 बजे लखोरिया झा टोला दुर्गा मंदिर में दीप यज्ञ संपन्न हुआ। गायत्री परिवार के युवा संयोजक रतन प्रसाद राय तथा बाबा हंसदेव मिशन स्कूल सारवां के संचालक डा अतानु कुमार चक्रवर्ती द्वारा इस विराट आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें