
फोटो कैप्शन: सदर अस्पताल में रोते बिलखते परिजन
मोहनपुर में घटी सड़क दुघर्टना में घायल युवक की मौत
देवघर। मंगलवार को जिले के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया पंचायत के रामपुर गांव के मताल किस्कू के पुत्र दीपलाल किस्कू का एक सड़क दुघर्टना में निधन हो गया। घटना के संबंध बताया जाता है कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल मोड़ के आज शाम लगभग साढ़े चार बजे के आसपास दुर्घटना हुई। जिसमें दीपलाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों व राहगीरों के सहयोग से भेजा गया अस्पताल
जिसे आनन फानन में इलाज के लिए ग्रामीणों व राहगीरों कि सहायता से मोहनपुर सीएचसी लाया गया। जहां स्थिति काफ़ी नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।









