
कृषक मित्र ने पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिले, रखी फरियाद
देवघर। रविवार की अहले सुबह जिले के सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के कई कृषक मित्र अपनी समस्याओं को लेकर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलने जिले के सारवां प्रखंड स्थित कुशमाहा उनके पैतृक आवास पहुंचे और पूर्व कृषि मंत्री से मिलकर अपनी फरियाद रखी।
पूर्व कृषि मंत्री ने दिया समस्या के समाधान का आश्वासन
पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने से कृषक मित्रों की बातों को गंभीरता से सुना और समस्या का यथासंभव समाधान करने का आश्वासन दिया। पूर्व कृषि मंत्री से मिलने वाले कृषक मित्रों में सोनारायठाढ़ी प्रखंड के तिलवारिया गांव निवासी संतोष चौधरी, ब्रह्मोतरा गांव निवासी शमशाद अंसारी, पिपरजोरा गांव निवासी इंद्रजीत रावत, ठाढ़ीलपरा गांव के गंगाधर राव व सारवां प्रखंड के मिश्राडीह गांव निवासी पप्पू कुमार राय सहित अन्य कृषक मित्र शामिल थे।









