17 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, देर शाम परिणाम आने की संभावना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

17 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ, देर शाम परिणाम आने की संभावना 

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी पलामू में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग 

देवघर। रविवार को स्थानीय तिवारी चौक के समीप स्थित डॉल्फिन गार्डन में 17 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वीर बजरंगबली की तस्वीर पर नारियल फोड़ कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों के टीम भाग ले रही है। जिसमें दो सौ के लगभग खिलाड़ी शामिल है। इस वर्ष जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित 17 वीं आदर्श लक्ष्य कुश्ती प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी शामिल हैं, फिलहाल प्रतियोगिता जारी है। जिसका फाइनल परिणाम शाम तक आने की उम्मीद है।

दस प्रखंडों के लगभग दो सौ युवा पहलवान अपनी कौशल का कर रहे हैं प्रदर्शन कर रहे हैं

इस बाबत जानकारी देते हुए जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सनातन ने कहा कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में हर साल खिलाड़ियों का इजाफा हो रहा है। इसमें दस प्रखंडों के लगभग दो सौ युवा पहलवान अपनी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुश्ती प्रतियोगिता की सुविधा की कमी है। जबकि कुश्ती प्रतियोगिता में ज्यादा सुविधा की जरूरत भी नहीं पड़ती है। मेरी सरकार से मांग है कि वह संघ को मैट वगैरह संघ को उपलब्ध करा दे तो जिले के गुदड़ी में छिपे लाल भी राष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा सकते हैं।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग 

वहीं जिला कुश्ती संघ के सचिव सह कोच संजीव झा ने कहा कि 17वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी हरिहरगंज पलामू में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जहां चयनित होने वाले खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। फिलहाल इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का भी कौशल देखने को मिलेगा।

पंचायत व ग्राम स्तर के खिलाड़ियों द्वारा कौशल का किया जा रहा है प्रदर्शन

वहीं कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सभी दस प्रखंडों के चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज की इस प्रतियोगिता में पंचायत व ग्राम स्तर के खिलाड़ियों द्वारा कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा है।

हमारा प्रयास है कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को सुविधायुक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। उचित प्लेटफार्म की कमी को देखते हुए हम लोगों ने यहां के ग्रामीण पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर पर व राज्य स्तर पर अपनी कौशल दिखाने के लिए उचित प्लेटफार्म देने का काम कर रहे हैं। प्रतियोगिता को सफल बनाने में उपरोक्त लोगों के अलावा सौरभ कुमार, सुप्रिती सिंह, कौशल कुमार सिंह, विक्की कुमार, माही देव सहित अन्य खिलाड़ी व संघ के पदाधिकारी तन, मन, धन से जुटे हुए हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें