
झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा ने पुलिस कप्तान सौरभ कुमार का बाबानगरी में किया स्वागत
नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हमारा समाज सहयोग करेगा: ध्रुव
देवघर। झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी व वैश्य मोर्चा के केंद्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह ने के नेतृत्व में टीम देवघर पुलिस कप्तान सौरभ कुमार से मुलाकात कर उनका बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में पदभार लेने पर अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। साथ ही दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस मुलाकात के दौरान ध्रुव प्रसाद साह के द्वारा नागरिक सुरक्षा स्थिति, कानून व्यवस्था मुद्दों पर चर्चा की। ध्रुव प्रसाद साह और सौरभ कुमार ने क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की और इसे बेहतर बनाने के लिए मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमेशा हमारे समाज के लोगों द्वारा सहयोग किया जाएगा। जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की भूमिका पर चर्चा की। मुलाकात के दौरान सामुदायिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जैसे कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार। मौके पर प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी, केन्द्रीय सचिव ध्रुव प्रसाद साह, जिला अध्यक्ष राजकुमार वर्णवाल, जिला सचिव जितेंद्र चौधरी, राहुल काश्यप मौजूद थे।









