
समाज के सहयोग से सारठ विधानसभा क्षेत्र के 30 हजार बच्चों को दूंगा कंप्यूटर शिक्षा: रणधीर
देवघर। सूबे के पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने घोषणा की है कि समाज के सहयोग से सारठ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 30 हजार बच्चों को नि: शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण करने के लिए अब तक 2500 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। नवरात्र के बाद कंप्यूटर शिक्षा दिए जाने का काम द्रुतगति से शुरू होगा। कंप्यूटर व इंटरनेट सुविधा से लैस बस पंचायत व गांवों का भ्रमण कर कुशल प्रशिक्षक के नेतृत्व में प्रशिक्षण दिए जाने का काम किया जाएगा। पूर्व मंत्री रंधीर सिंह ने कहा कि मैं चुनाव हार गया हूं।

ऐसे में लगातार मुझे शिकायत मिल रही थी कि स्कूल व कॉलेजों में जो कंप्यूटर सरकार के द्वारा लगाए गए हैं। वहां प्रशिक्षक नहीं रहने के कारण बच्चे कंप्यूटर शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की चिंता हुई और मैंने आने वाले 5 साल में 30 हजार बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बुधवार को भी बहुत सारी छात्र-छात्राएं रंधीर सिंह के शहरजोरी स्थित आवास पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कई बच्चे पहुंच रहे हैं। जिसमें से एक छात्रा सुमन कुमारी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली कि पुर्व मंत्री रंधीर सिंह द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दिए जाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए मैं यहां निबंधन कराने आई हुं। मैं कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती हुं।










