
पौधारोपण व उनका संरक्षण है पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि : सुशोभित झा
पिता के जन्मदिन पर युवा समाजसेवी ने किया एक हजार पौधा का वितरण
देवघर। अभियान ग्रीन लिगेसी के फाउंडर व झारखंड के ट्री मैन बनने की राह पर अग्रसर पर्यावरण प्रेमी व युवा समाजसेवी सुशोभित झा ने अपने पिता स्व सुधीर झा की जयंती पर रिखिया हटिया सहित अन्य हाट बाजार में जाकर ग्रामीणों के बीच एक हजार आम्रपाली आम और इलाहाबादी अमरूद के पौधे का नि:शुल्क वितरण किया। मौके पर पौधारोपण का सुशोभित संकल्प लेने वाले सुशोभित झा ने कहा कि पौधा वितरण, पौधारोपण व उनका संरक्षण पितरों को सच्ची श्रद्धांजलि है। पर्यावरण प्रदूषण से जूझ रहे समूचे विश्व में पौधरोपण करना परम पुनीत कार्य है। पेड़ पौधे कार्बन डाइऑक्साइड गैस अवशोषित करते हैं एवं प्राण वायु ऑक्सीजन छोड़ते हैं। यह हमारे लिए फल फूल अनाज औषधि आदि प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे धरती माता के श्रृंगार हैं। हमारा जीवन पेड़ पौधों पर ही निर्भर है। अगर पेड़ पौधे नहीं रहेंगे तो हमारा जीवन भी नहीं रहेगा। ज्ञात हो कि झारखंड के हरित आवरण को फिर से जीवंत करने के मिशन पर निकले सुशोभित झा ने आजीवन प्रति दिन दस फलदार वृक्ष वितरण करने का भीष्म प्रतिज्ञा लिया है। जिसे ग्रीन लिगेसी के बैनर तले पूरा किया जाता है। पौधा लेने वाले या तो जरुआडीह स्थित इनके घर से पौधा लेते हैं या ये खुद पौधा को आसपास के गांवों में जाकर वितरण करते हैं।









