झामुमो नेता सरोज सिंह पेश की अनूठी मिसाल गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए स्व शिवू सोरेन की याद में मुंडन करवाकर किया तर्पण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झामुमो नेता सरोज सिंह पेश की अनूठी मिसाल 

गुरु शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए स्व शिवू सोरेन की याद में मुंडन करवाकर किया तर्पण

देवघर। झामुमो नेता दिशुम गुरु स्व शिवू सोरेन के निधन पर गुरु शिष्य परंपरा का निर्वाहन करते हुए देवघर जिला के पूर्व उपाध्यक्ष सह वरीय नेता सरोज सिंह ने छोर कर्म करवाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक के पांचवे दिन सरोज सिंह ने विधिविधान के तहत दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गुरु जी मूंछ मुंडवाया और जल अर्पित करते हुए सादे पुष्प से अंजली दिया। इस दौरान सरोज सिंह बहुत भावुक हो गए थे और नम आंखों से गरुजी को आख़री श्रद्धांजलि देते हुए प्रणाम किया। इस संबंध में सरोज सिंह ने कहा कि जहां एक तरफ़ स्व शिवू सोरेन समाज के लिए देवता और दशवें गुरु थे, किंतु मेरे लिए तो गरुजी सब कुछ थे आज में राजनीति में जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी जाना सीखा सब गरुजी की ही देन है। पृथ्वी पर अब शिवू सोरेन जैसा कोई योद्धा पैदा नहीं होगा।यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है बहुत दुखी हूं। मन बहुत भारी है संयमित होनें में थोड़ा समय लगेगा।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें