
बोल बम कांवरियों की सेवा में समर्पित रहा मेरा युवा भारत का सेवा भाव
देवघर। देवों के देव महादेव की नगरी बाबा नगरी देवघर में श्रावण मास के पावन अवसर पर मन की उड़ान युवा क्लब संबंध मेरा युवा भारत के द्वारा विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान बोल बम कांवड़ यात्रियों की निःस्वार्थ सेवा की गई। इस सेवा कार्यक्रम में सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे कांवड़ियों को शीतल खीर, स्वच्छ पेयजल एवं 108 किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद उनके पैरों में होने वाले दर्द से राहत के लिए नवरत्न तेल का निःशुल्क वितरण किया गया। इस सेवा में 2000 से अधिक पैकेट नवरत्न तेल कांवड़ियों के बीच वितरित किए गए। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सह सचिव राजेंद्र कुमार ने कहा कि श्रद्धा और सेवा का संगम ही सच्ची भक्ति है। कांवड़ियों की सेवा कर हमें आत्मिक शांति और अत्यंत सुख की अनुभूति होती है। यह हमारा सौभाग्य है कि हम बाबा बैद्यनाथ के भक्तों की सेवा कर पा रहे हैं। इस अवसर पर मेरा युवा भारत के सक्रिय सदस्य युवराज सिंह, चंदन यादव, दीपक कुमार, विजय कुमार, गुलशन कुमार सहित अन्य लोग सेवा में समर्पित भाव से उपस्थित थे।









