
बस दुर्घटना में मृत व घायलों के प्रति जनप्रतिनिधियों ने जताई संवेदना
देवघर। राजकीय श्रावणी मेला 2025 के 19 वें दिन मंगलवार को कांवरिया श्रद्धालुओं से भरी यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने व छह लोगों की मौत सहित लगभग दो दर्जन कांवरियों के घायल होने की घटना ने आम से लेकर खास को झकझोर कर रख दिया है। सभी का मन इस घटना से भारी हो गया है। घटना की खबर फैलते ही जिला प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि व जनता घटनास्थल से मृतक व घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने सहित राहत व बचाव कार्य में जुट गए। इस संबंध में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने इंडियन पंच से बातचीत करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त किया है। प्रस्तुत है प्रबुद्धजनों की संवेदना।
घटना ने सबको सोचने पर मजबुर कर दिया: बादल पत्रलेख
सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बस दुर्घटना में मृत व घायलों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना काफी हतप्रभ व हृदय विदारक है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सहानभुती और संवेदना है। सरकार व जिला प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। राहत व बचाव कार्य में स्थानीय लोग व जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में बाबा की धरती पर सुखद अनुभूति होती है। लेकिन इस प्रकार की घटना सबों को झकझोर कर रख देती है। घटना को लेकर जितनी भी कवायद होनी चाहिए सरकार की ओर से हो रही है। सब लोग सहयोग करें व साकारात्मक सोचे। कल सोमवार को जितनी भीड़ थी और लोगों ने जिस सेवा भावना से कांवरियों की सेवा की, उससे लगा अब आखरी सोमवारी है जिससे हम लोगों को निपटना है। इस बीच यह घटना सबको सोचने पर मजबुर किया है। मृतक के परिजनों को शव सुपुर्द कर घर तक भेजने की व्यवस्था हो। घटना पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व आला अधिकारियों की पैनी नजर है।

सरकार घायलों का बेहतर ईलाज व शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें: रीता चौरसिया
भाजपा नेत्री रीता चौरसिया घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि देवघर के लिए यह घटना अत्यंत दुखद है। बाबा बैद्यनाथ पर जलाभिषेक करने आए कांवरिया अच्छा अनुभूति ले घर घर लौटे यह सबों की कामना रहती है। सरकार से हमारी मांग है कि घायलों का बेहतर ईलाज कराने व मृतक के शव को उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही पीडितों को नियमानुसार मुआवजा देने का काम करें। ईश्वर मृतक की आत्मा को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करे।

आपदा प्रबंधन राहत कोष से मुआवजा देने का काम करें सरकार : डॉ राजीव रंजन
घटना पर दुःख जताते हुए नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राजीव रंजन ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही मैं एक चिकित्सक के नाते सदर अस्पताल को सूचित करने के बाद लगभग छह बजे के आसपास मैं अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और प्रशासन के सहयोग में राहत व बचाव कार्य में जुट गया। यह बहुत बड़ी घटना है। घटनास्थल से लौटने के बाद एम्स भी गया। एम्स में पूर्व विधायक नारायण दास और हम सबने मरीज का हाल-चाल जाना। सूचना मिल रही है कि एम्स जाने के क्रम में एक गंभीर रूप से घायल कांवरिया की मौत हो गई है। फिलहाल घायलों की स्थिति स्टेबल है। घायलों में अधिकांश यूपी, बिहार से है सरकार उन्हें व मृतक के शव को घर तक पहुंचाने और घायलों के बेहतर ईलाज की व्यवस्था करें। साथ ही आपदा प्रबंधन राहत कोष से मुआवजा देने का काम करें। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सहानभुती और गहरी संवेदना है।

घटना से हम-सब मर्माहत है: परिमल सिंह
झामुमो नेता परिमल सिंह ने कहा कि घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। घटना से हम-सब मर्माहत है। सरकार व जिला प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है। ईश्वर मृतक के आत्मा को शांति दे और आश्रितों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। उन्होंने घायलों के बेहतर ईलाज कराने की व्यवस्था करने की मांग की। बस दुर्घटना में मृत व घायलों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना काफी हतप्रभ व हृदय विदारक है। पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सहानभुती और संवेदना है।

दृश्य देखकर मैं व्याकुल हो गई: किरण कुमारी
जिप अध्यक्ष किरण कुमारी ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। मैं घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक पीड़ित को मदद पहुंचाने व प्रशासन को सहयोग करने में जूटा रहा। जिससे दृश्य देखकर मैं व्याकुल हो गई और जहां तक हो सका मृतक के आश्रितों व घायलों को ईलाज व राहत व बचाव कार्य में भारी मन से जूटा। मेरे अलावा अन्य लोग भी सहयोग करने में जुटे रहे। ईश्वर मृतक के आत्मा को शांति दे और परिजनों को इस दुखद घड़ी से उबारने का काम करें।

मृतक के परिजनों को 10 लाख व घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें सरकार: आशीष दुबे
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया गांव के समीप घटी बस दुर्घटना को लेकर कहा कि दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हो गई एवं 24 घायल हुए हैं। श्रावण मास के पवित्र अवसर पर इस हृदयविदारक घटना ने हम सभी का मन झकझोर दिया। सदर अस्पताल व एम्स जाकर घायलों से मिला एवं उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया। इस हृदय विदारक हादसे में दिवंगत सभी श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना है कि सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र पूर्ण स्वस्थ करें। साथ ही भाजयुमो देवघर राज्य सरकार से मांग करती है कि मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के रूप में 10 लाख रुपये एवं घायलों की समुचित चिकित्सा के साथ 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करें।









