
हैप्पी फीट स्कूल के विद्यार्थियों ने अभिभावकों व विद्यालय परिवार के साथ की कांवरियों की सेवा
बच्चों में सामाजिक चेतना व सेवा की भावना को जगाना हमारा उद्देश्य: रेनू सिंह
देवघर। पवित्र श्रावण मास में देश विदेश से श्रद्धालु जल लेकर देवाधिदेव महादेव की नगरी देवघर आते हैं और बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण करते हैं। देवघर आगमन के पश्चात देवतुल्य श्रद्धालुओं को कोई असुविधा या किसी चीज की कमी न हो, इसी उद्देश्य से हैप्पी फिट प्ले स्कूल द्वारा विगत ग्यारह वर्षों से लगातार श्रद्धालुओं की सेवा की जा रही है। इसी क्रम में राजकीय श्रावणी मेला 2025 के तीसरे सोमवारी को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए एक दिन पूर्व से रविवार को अहले सुबह से ही हैप्पी फिट प्ले स्कूल के सभी विद्यार्थी अपने अभिभावकों एवं स्कूल के शिक्षकों के साथ देवतुल्य श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहे। श्रद्धालुओं के बीच शीतलपेय, पेयजल, सेब, केला, अमरूद, नारंगी सहित अन्य फलाहार सामग्री का वितरण किया और बोल बम के सामूहिक उद्घोषणा से श्रद्धालुओं का मनोबल बढ़ाया। मौके पर जानकारी देते हुए हैप्पी फिट प्ले स्कूल की निदेशिका रेनू सिंह ने बताया कि ये बच्चे कल हमारे देश का भविष्य बनेंगे। इसीलिए भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आज को संस्कारवान बनाना अति आवश्यक है। बच्चों में सेवा, समर्पण और सामाजिक समरसता का ज्ञान देने के उद्देश्य से विद्यालय के स्थापना काल से ही हर वर्ष श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सेवा पूरी समर्पण और तन्मयता के साथ की जाती है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ सभी अभिभावकों का साथ मिलते आ रहा है। जिसके लिए सभी अभिभावक धन्यवाद के पात्र हैं।

आज के इस सेवा शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका की विशेष योगदान रहा। आज के इस सेवा शिविर के सफल आयोजन में विद्यालय की शिक्षिका दिव्या, अंजली, भूमि, खुशी, खुशी सिंह, मेरी, सजल, रूबी की विशेष योगदान रही। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे श्वेता शर्मा, मयंक राय सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।









