पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘कला संगम 2025’ का भव्य समापन, प्रतिभागी कलाकार हुए सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🔗 https://deoghar-kala-sangam-2025-art-exhibition-conclusion

 

📝 देवघर के विनायक आर्ट गैलरी में आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘कला संगम 2025’ का भव्य समापन हुआ। जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागी सम्मानित, 27 नवोदित कलाकारों की कलाकृतियां बनीं आकर्षण का केंद्र।

 

🏷️  कला संगम 2025, देवघर कला प्रदर्शनी, Vinayak Art Gallery Deoghar, Kala Sangam Art Exhibition, नवोदित कलाकार, Deoghar Art News, Painting Competition Deoghar, Art Exhibition Jharkhand, पुटरू जी, मार्कण्डेय जजवाड़े

 

 

 

 

🖌️ पांच दिवसीय कला प्रदर्शनी ‘कला संगम 2025’ का भव्य समापन, प्रतिभागी कलाकार हुए सम्मानित

 

नवोदित कलाकारों को सशक्त मंच देना ही प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य : पुटरू जी

 

 

 

 

Deoghar.

 

शहर के बिलासी टाउन स्थित विनायक आर्ट गैलरी में आयोजित पांच दिवसीय कला प्रदर्शनीकला संगम–2025’ का रविवार को भव्य एवं गरिमामयी वातावरण में समापन हो गया। इस प्रदर्शनी ने नवोदित कलाकारों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रस्तुत करने का सशक्त मंच प्रदान किया, वहीं कला प्रेमियों को समकालीन कला से रूबरू होने का अवसर मिला।

 

समापन समारोह में कला, शिक्षा और पर्यावरण क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

 

 

🎖️ विशिष्ट अतिथियों ने की कलाकारों की सराहना

 

समारोह के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ रजत मुखर्जी, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् राम सेवक सिंह गुंजन तथा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अनंतराज जजवाड़े मौजूद रहे।

अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कलाकारों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और सामाजिक विषयों को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत करने की क्षमता की सराहना की।

 

अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि इस तरह की कला प्रदर्शनियां नवोदित कलाकारों को पहचान दिलाने के साथ-साथ समाज में कला के प्रति जागरूकता भी बढ़ाती हैं। कला केवल सौंदर्यबोध नहीं, बल्कि समाज के विचार, संवेदना और यथार्थ को अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम है।

 

 

 

 

🖼️ जूनियर व सीनियर वर्ग में हुई चित्रकला प्रतियोगिता

 

प्रदर्शनी के अंतर्गत आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता को जूनियर एवं सीनियर दो वर्गों में विभाजित किया गया था।

 

जूनियर ग्रुप में कुल 63 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें—

प्रथम स्थान आस्था कुमारी, द्वितीय स्थान अंश कुमार और तृतीय स्थान कुमारी दृष्टि ने प्राप्त किया।

 

वहीं सीनियर ग्रुप में कुल 30 प्रतिभागी शामिल हुए, जिसमें—

प्रथम स्थान अंश कुमारी, द्वितीय स्थान अंकिता कश्यप तथा तृतीय स्थान निहारिका राज को मिला।

 

सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

 

 

 

🌟 27 नवोदित कलाकारों की कलाकृतियां बनीं आकर्षण का केंद्र

 

‘कला संगम–2025’ में कुल 27 नवोदित कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं, जिन्होंने दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।

इन कलाकारों में मधुमिता दास गुप्ता, माधव शर्मा, सुंदरम डे, काजल कुमार, दीपेंद्र राय, प्राची प्रिया, राजवीर साह, वैष्णवी राज, वेद सागर, शीतल नरौने, हेमंत झा, भावना, ऋचा कौशल, शालिनी ठाकुर, माही गुप्ता, साकेत नंदन मिश्रा, अंजली मिश्रा, मल्लिका कश्यप, राजनंदिनी, शालू झा, शारण्या, खुशबू सिंह, शांतनु कुमार, दीपशिखा सिंह, अंशु, ट्विकल कुमारी और शोनुत कुमार शामिल रहे।

 

सभी कलाकारों को स्मृति चिह्न और कैनवास भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।

 

 

 

 

💬 प्रदर्शनी का उद्देश्य और उपलब्धियां

 

विनायक आर्ट गैलरी के संचालक मार्कण्डेय जजवाड़े ‘पुटरू जी’ ने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य नवोदित कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कला समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकें।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान चार कलाकृतियों की बिक्री भी हुई, जिससे कलाकारों का उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा है।

 

 

 

 

👥 कला प्रेमियों की उमड़ी भीड़

 

समापन समारोह में बड़ी संख्या में कला प्रेमी, अभिभावक और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह की कला प्रदर्शनियों के आयोजन की अपेक्षा जताई। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

 

 

 

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें