
🔶 रौनियार वैश्य संघ सारवां की प्रखंड कमेटी का गठन, सुनील कुमार साह अध्यक्ष व आशिष कुमार सचिव मनोनीत
🔶 एकता, अनुशासन और पारदर्शिता के संकल्प के साथ समाज को सशक्त बनाने का आह्वान, सर्वसम्मति से हुआ पदाधिकारियों का चयन
🔶 https://rauniyar-vaishya-sangh-sarwan-block-committee-formation
🔶 देवघर के सारवां में रौनियार वैश्य संघ की प्रखंड कमेटी का गठन गरिमामयी माहौल में हुआ। सुनील कुमार साह अध्यक्ष व आशिष कुमार सचिव मनोनीत। एकता, अनुशासन व पारदर्शिता पर जोर।
🔶 रौनियार वैश्य संघ, सारवां प्रखंड कमेटी, सुनील कुमार साह अध्यक्ष, आशिष कुमार सचिव, देवघर समाचार, सामाजिक संगठन, वैश्य समाज, संगठनात्मक बैठक, झारखंड न्यूज
🔶 देवघर/सारवां। सामाजिक एकता और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को रौनियार वैश्य संघ, सारवां प्रखंड कमेटी का गठन गरिमामयी एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। यह बैठक न केवल संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण रही, बल्कि समाज को एकजुट कर भविष्य की दिशा तय करने का सशक्त मंच भी साबित हुई। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, बुद्धिजीवियों एवं बड़ी संख्या में गणमान्य सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।
🔶 बैठक का मुख्य उद्देश्य रौनियार वैश्य समाज को एकजुट, संगठित, अनुशासित और पारदर्शी बनाना रहा। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठित समाज ही अपने अधिकारों की रक्षा कर सकता है और सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के नए आयाम स्थापित कर सकता है। समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा को आधार मानते हुए आपसी सहयोग, सामाजिक समरसता तथा कुरीतियों के उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गंभीर चर्चा की गई।
वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में समाज को केवल भावनात्मक रूप से नहीं, बल्कि संगठनात्मक मजबूती और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। जब तक समाज शिक्षित, जागरूक और संगठित नहीं होगा, तब तक समग्र प्रगति संभव नहीं है। इसलिए युवाओं को आगे आकर संगठन से जुड़ने और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।

🔹 प्रखंड कमेटी का विधिवत गठन
बैठक के दौरान शशिकांत गुप्ता (अध्यक्ष), संतोष कुमार साह, चन्द्र भानु गुप्ता, कमल गुप्ता एवं संयोजक राम सेवक साह के मार्गदर्शन में प्रखंड कमेटी का विधिवत गठन किया गया। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और लोकतांत्रिक तरीके से सम्पन्न हुई, जिससे संगठन की मजबूत परंपराओं का स्पष्ट परिचय मिला।
सर्वसम्मति से किए गए निर्णय के तहत सारवां प्रखंड अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार साह तथा सचिव पद पर आशिष कुमार को मनोनीत किया गया। पदाधिकारियों के चयन पर उपस्थित सदस्यों ने तालियों की गूंज के साथ स्वागत किया और इसे संगठन के लिए सकारात्मक कदम बताया।
🔹 नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई
नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव को समाज के सभी सदस्यों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनसे यह अपेक्षा जताई गई कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे। समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना, युवाओं को संगठन से जोड़ना और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि वे समाज के विश्वास पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सतत कार्य करेंगे। उन्होंने एकता और अनुशासन को संगठन की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की।
🔹 समाज को मजबूत बनाने का संकल्प
बैठक में उपस्थित संजय साह, बिट्टू साह, अनिल साह, दुखी साह, संजीत साह, पलटन साह, गुड्डू साह सहित अन्य सदस्यों ने संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने का सामूहिक संकल्प लिया। सभी ने संगठन के नियमों और मर्यादाओं का पालन करते हुए समाजहित में निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।
वक्ताओं ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर समाज को एकजुट करना ही समय की मांग है। केवल संगठित समाज ही सामाजिक सम्मान, शिक्षा, रोजगार और विकास के अवसरों को सुनिश्चित कर सकता है। बैठक के अंत में समाज की प्रगति, आपसी भाईचारे और उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
🔶 निष्कर्ष (Conclusion)
रौनियार वैश्य संघ, सारवां की प्रखंड कमेटी का गठन समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल साबित हुआ है। एकता, अनुशासन और पारदर्शिता के संकल्प के साथ गठित यह कमेटी निश्चित रूप से समाज को नई दिशा और नई ऊर्जा प्रदान करेगी।







