आईडीए के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी रविवार को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आईडीए के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी रविवार को 

डॉ किशोर सी हाडले द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक तथा इसके भविष्य के उपयोगो पर की जाएगी विशेष चर्चा

देवघर। कल रविवार को स्थानीय डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डन में इंडियन डेंटल एसोसिएशन (आईडीए) के बैनर तले डेंटल डॉक्टरों की संगोष्ठी सुबह 10 बजे से आयोजित की गई है। जिसमें डेंटल ट्रीटमेंट में आए अत्याधुनिक तकनीक लेजर डेंटिस्ट्री के बारे में चर्चा व मरीजों का ट्रीटमेंट होगा। इस तकनीक पर महारत हासिल किये डॉ किशोर सी हाडले के द्वारा ट्रीटमेंट के अत्याधुनिक तकनीक तथा इसके भविष्य के उपयोगो पर विशेष चर्चा की जाएगी। गोष्ठी को सफल बनाने के लिए देवघर के दंत चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, सचिव डॉ राजीव रंजन, डॉ अंजू कुमारी, डॉ पूजा राय, डॉ सत्यम सत्यार्थी, डॉ राज वर्मा, डॉ आकाश प्रकाश सिंह सहित अन्य सदस्य जोरशोर से जूटे हुए हैं। इस संगोष्ठी में लगभग 50 डॉक्टरों की उपस्थित रहेंगे। गोष्ठी में देवघर के आसपास एवं बिहार के कुछ डॉक्टर उपस्थित रहेंगे। दांत चिकित्सक संघ बनने के बाद देवघर में नए-नए उपकरणों अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति में प्रतिदिन सुधार करते हुए वैश्विक स्तर की दांत चिकित्सा सुविधा देवघर में उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। उक्त जानकारी आईडीए के सचिव डॉ राजीव रंजन ने दी।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai