यूपी के अग्रहरि परिवार ने की कांवरियों की सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के अग्रहरि परिवार ने की कांवरियों की सेवा 

देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में उत्तर वाहिनी गंगा सुल्तानगंज से कांवर में पवित्र गंगा जल भरकर 105 किमी  की दूरी पैदल यात्रा कर लाखों शिव भक्त कांवरिया जलार्पण के लिए बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर पहुंच रहे हैं। बाबानगरी की धरती पर कांवरियों के सेवा की व्यवस्था सरकार, विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाजसेवी सहित पूरा शहर अपने स्तर से करता है। इसी सिलसिले में इस राजकीय श्रावणी मेला में यूपी के अग्रहरि परिवार द्वारा शिव भक्त कांवरियों की सेवा फल वितरण कर किया गया। कांवरिया भक्तों की सेवा को संपन्न कराने में तीर्थ पुरोहित सागर झा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने यूपी अग्रहरि परिवार के हज़ारी लाल अग्रहरि, रमेश अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, सुषमा कुमारी, विजय कुमार, पंकज कुमार, कृष्ण कुमार, बबलू चौरसिया सहित अन्य शामिल हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें