चेंजिंग रूम में मल मूत्र के त्याग से शिवगंगा के अपवित्र होने का खतरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चेंजिंग रूम में मल मूत्र के त्याग से शिवगंगा के अपवित्र होने का खतरा

भाजपा मंत्री ने नगर निगम को इस ओर विशेष ध्यान रखने का किया आग्रह

देवघर। भाजपा के जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े ने एक प्रेस बयान में कहा कि श्रावणी मेला को लेकर शिवगंगा तालाब के सीढ़ियों पर बनाए गए चेंजिंग रूम महिलाओं के वस्त्र बदलने का स्थान में जहां पेशाब और मल बहकर तालाब के पानी को गंदा कर रहा है। जिससे शिवगंगा की पवित्रता भंग हो रही है। साथ ही शिवगंगा में स्न्नान करनें वालों को कई अनजान बीमारीयों के ग्रास में जाने का भी भय बना हुआ है। उन्होंने नगर निगम के नगर आयुक्त को इंगित करते हुए इस ओर विशेष ध्यान देनें की बात कही है। साथ ही कहा कि नगर निगम प्रशासन विशेष रूप से इस पर ध्यान रखें। जिससे शिवगंगा तालाब की स्वच्छता तथा यहां पर स्नान करने वाले भक्तों की आस्था खंडित ना हो। साथ ही उन्होंने चेंजिंग रूम का उपयोग करने वाली माता, बहनों से भी आग्रह किया है कि वे मल मुत्र त्याग के लिए सुलभ शौचालय का प्रयोग करें तथा चेंजिंग रूम को स्वच्छ और पवित्र रखें। बताते चलें कि अभी श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में कांवरिया श्रद्धालु बाबा नगरी देवघर पहुंचते हैं और सभी के मन में शिवगंगा में स्न्नान कर बाबा पर जलार्पण की इच्छा होती है। वर्तमान में शिवगंगा तट पर बनाये गए चेंजिंग रूम का अज्ञानता बस लोग गलत इस्तेमाल कर लेते हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें