
महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन की सूचना नहीं मिलने से बौखलाए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने तोड़ी चुप्पी
कहा: महामहिम का बाबानगरी देवघर आना हम सबों के लिए गर्व का विषय है
श्रावणी मेला में मेरी व मेरे विभाग की बढ़ जाती है, श्रद्धालुओं को देंगे बेहतर सुविधा
कोविड को लेकर केंद्र से नहीं आया है कोई गाइडलाइन, जेएन 1 वैरिएंट 70 से आधिक उम्र को इफेक्ट कर रहा है
देवघर। एम्स देवघर के पहले दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आगमन की सूचना नहीं मिलने से बौखलाए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थानीय एक होटल के सभागार में मीडिया से बातचीत में कहा कि महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु 11 जून को बाबानगरी देवघर आ रही है। वह एम्स के दीक्षांत समारोह में पास आउट डाक्टरों को प्रमाण पत्र देंगी। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मैं स्वयं और आला अधिकारियों के अलावा कांग्रेस व जेएमएम के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामहिम का बाबानगरी देवघर आना हम सबों के लिए गर्व का विषय है। महामहिम के कार्यक्रम को लेकर पूर्व में कुछ मिस अंडरस्टैंडिंग हुआ था, जिसे दूर कर लिया गया है। आज एम्स के डायरेक्टर से हमारी वार्ता हुई है। हम महामहिम का स्वागत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एम्स अच्छा संस्था है और राज्य सरकार बेहतर व्यवस्था देने के लिए तैयार है। हमने एम्स डायरेक्टर से कहा है कि किसी के दबाव में काम नहीं होना चाहिए। कोई जरूरत हो तो बे हिचक हमारे पास आए हम बेहतर व्यवस्था के लिए गाइड देंगे। 11 जून से पहले मैं भी व्यवस्था का ज्यादा लेने एम्स जाऊंगा। यह राज्य हमारा है, यहां हमारी सरकार है तो महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु के आगमन की जानकारी हमें भी होनी चाहिए। एम्स को बेहतर बनाने के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। एम्स को पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने लाया था इसके गवाह पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित आज कई लोग हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाबानगरी देवघर व बासुकीनाथ में श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु जलार्पण के लिए यहां आते हैं। ऐसे में मेरी व मेरे विभाग की बड़ी भूमिका श्रद्धालुओं की देखभाल व स्वास्थ्य को लेकर बढ़ जाती है। श्रावणी मेला को लेकर हम जल्द बड़ी समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। दवा, डाक्टरों व मैन पावर के रिक्वायरमेंट को लेकर हम लोग वर्क आउट कर रहे हैं। हमारा प्रयास होगा कि हम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि कोविड को लेकर केंद्र से अभी तक कोई गाइडलाइन नहीं आया है। फिर भी हम लोग एलर्ट मोड़ में काम कर व्यवस्था को दुरूस्त करने का काम कर रहे हैं। कोविड को लेकर लोगों को घबड़ाने की जरूरत नहीं है। हमारी लोगों से अपील है कि अनावश्यक भीड़भाड़ में जाने से बचें। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा व बस पड़ाव जैसे स्थान में जांच हो रही है। अभी कोविड का जेएन 1 वैरिएंट 70 वर्ष से अधिक लोगों को इफेक्ट कर रहा है। ऐसे लक्षण जिसमें पाया गया है वह सभी 70 से आधिक उम्र के हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय, जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला महासचिव सह प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, नगर अध्यक्ष रवि केसरी, प्रदेश सचिव अवधेश प्रजापति, प्रतिक सिन्हा, युवा जिलाध्यक्ष कुमार राज, स्वास्थ्य विभाग के जिलाध्यक्ष डॉ अनुप कुमार, एनएसयूआइ के रवि बर्मा, प्रियांशु, चंदन कुमार, प्रितम भारद्वाज, देवाशीष दूबे, राजा साहिल, दिवाकर कुमार, संजीव यादव, आफताब आलम, शक्ति, गुलाब यादव, चंदन, अमित पांडेय, चंदन यादव आदि मौजूद थे।









