बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में हुआ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आगमन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में हुआ महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का आगमन 

डॉ एनडी मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी चंद्रप्रभा झा सहित अन्य ने लिया आशीर्वाद 

देवघर। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज अपने चार दिवसीय बिहार झारखंड प्रवास के दौरान शनिवार को उत्तराखंड रवाना होने से पूर्व बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शहर के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एनडी मिश्रा के बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय परिसर में आगमन हुआ। मौके पर डॉ एनडी मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी चंद्रप्रभा झा ने पारंपरिक तरीके से आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का स्वागत पांव पखार व अंग वस्त्र ओढ़ाकर किया। इस दौरान डॉ एनडी मिश्रा व उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य लोगों ने उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर डॉ एनडी मिश्रा ने कहा कि यह बहुत सौभाग्य की बात है कि ऐसे महान संत का सान्निध्य व आशीर्वाद प्राप्ति बाबा बैद्यनाथ और माता पिता के आशीर्वाद का प्रतिफल है। यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक एवं अविस्मरणीय पल है। मौके पर उपरोक्त लोगों के अलावा बाबा मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू भी का स्वागत बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय में किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सह नरेंद्र मोदी विकास मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ध्रुव प्रसाद साह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रूपा केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें