सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में 12 वर्षीय किशोर की हत्या का मामले में चढ़ा सियासी पारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सारवां थाना क्षेत्र के बनियाडीह गांव में 12 वर्षीय किशोर की हत्या का मामले में चढ़ा सियासी पारा 

महिला नेत्री निर्मला भारती ने एसपी से न्याय की मांग, लगाया मृत किशोर की मां के साथ मारपीट करने का आरोप

देवघर। जिले के सारवां प्रखंड के कुशमाहा पंचायत के बनियाडीह में सुरेंद्र दास के 12 वर्षीय पुत्र मनीष उर्फ मनसुवा दास की हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मामले में सियासी पारा चढ़ने लगा है। इस घटना को लेकर गुरुवार को बनियाडीह गांव मृतक के घर पहुंची महिला नेत्री सह देवघर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी निर्मला भारती आज शुक्रवार को देवघर के पुलिस कप्तान अजीत पीटर डूंगडूंग से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। साथ उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा शोकाकुल परिवार को धमकी दी जा रही है और गुरुवार को दबंगों द्वारा मृत मनीष दास की मां के साथ मारपीट भी की है। महिला नेत्री ने सारी घटना की जानकारी देवघर के एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डूंगडूंग को दी। एसपी बातों को सुनने के महिला नेत्री को न्यायोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। बता दें कि घटना के बाद पोस्टमार्टम हुए शव को बुधवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क पर रखकर देवघर सारवां मार्ग को जाम कर दिया था। तीन घंटे के जाम में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। आक्रोशित लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन व टीम बादल के प्रयास से तीन घंटे बाद जाम हटाया जा सका था। इस मामले में जिप सदस्य के पति संजय राय, भाजपा के चिरंजीवी यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि की भी इंट्री इस मामले में हो चुकी है। आरोप है कि गांव के कुंदन सिंह, लोधा सिंह व कारू सिंह पर मनीष दास की हत्या कर दी। जिसमें से सारवां थाना पुलिस ने कुंदन सिंह नामक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। कहा जा रहा है कि पूर्व में आरोपियों द्वारा मृत मनीष दास के पिता को गांव के ही एक व्यक्ति के खिलाफ झूठी गवाही देने के लिए कहा था, जिससे इंकार करने पर ही घटना को अंजाम दिया गया है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें