आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज बेलपत्र यात्रा में शामिल हो बिहार के जंगलों में तोड़ा बेलपत्र

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज बेलपत्र यात्रा में शामिल हो बिहार के जंगलों में तोड़ा बेलपत्र 

पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा सहित अन्य हुए शामिल, बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित होगा बेलपत्र

देवघर। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज अपने चार दिवसीय बिहार झारखंड प्रवास पर हैं। चार्टर प्लेन से बाबा नगरी देवघर पहुंचे महामंडलेश्वर ने दूसरे दिन गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर देशवासियों के खुशहाली की कामना की और आज तीसरे दिन भगवान शिव को अति प्रिय बेलपत्र यात्रा व बिहार के जमुई में आश्रम का उद्घाटन किया। बिहार के सिमुलतला के तिलुवा पहाड़ के घने जंगलों में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा मंटू, सुशील पलिवार, झलकु मिश्रा व आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज के कुलपुरोहित धीरज पलिवार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान मंत्रोच्चार के बीच बेलपत्र तोड़ा और उसका महत्व बताया। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त पवित्र मन से त्रिनेत्र आकर का बेलपत्र तोड़कर भगवान शिव को अर्पित करता है तो उसे करोड़ों कन्यादान करने का फल व तीन जन्मों के पापों से छुटकारा मिल जाता है। धर्म शास्त्रों में भी बेलपत्र के महत्व का वर्णन किया गया है। बेलपत्र यात्रा के दौरान उनके सुरक्षा कर्मी व शिष्य साथ साथ चल रहे थे। खबर लिखे जाने तक बेलपत्र यात्रा जारी है। आज तोड़े गए बेलपत्र को कल शनिवार को बाबा बैद्यनाथ को अर्पित करने के बाद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज उत्तराखंड के लिए रवाना हो जाएंगे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें