रामा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 22 से
झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश से रिसोर्स पर्सन प्रमुख वक्ता के रूप में लेंगे भाग
देवघर। स्थानीय रामा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में आगामी 22 व 23 मई को दो दिवसीय बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। जिसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश से रिसोर्स पर्सन प्रमुख वक्ता के रूप में भाग लेंगे और महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे। सेमिनार का मुख्य विषय झारखंड की सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक विविधता में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न पहलुओं की भूमिका है। सेमिनार का आयोजन राज्य सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग रांची द्वारा प्रायोजित किया गया है। सेमिनार से लगभग 150 शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए पंजीकृत हैं। इस बहुविषयक राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य संरक्षक डॉ कुनुल कंदीर कुलपति एसकेएमयू दुमका, संरक्षक डॉ बिमल प्रसाद सिंह प्रति कुलपति एसकेएमयू, दुमका, सह संरक्षक डॉ सुचिता कुमारी प्राचार्या आरडी बाजला महिला महाविद्यालय देवघर हैं। सेमिनार के संयोजक करुणा पंजीयरा बंगला विभाग, सह संयोजक सीमा सिंह ज़ूलोजी विभाग, आयोजन सचिव डॉ किसलय सिन्हा राजनीति विज्ञान विभाग एवं कोषाध्यक्ष ममता कुजर अर्थशास्त्र विभाग को बनाया गया है। सेमीनार में सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ विभाष सी झा पूर्व कुलपति टीएमबीयू पूर्व निदेशक एनएटीएमओ, डीएसटी, भारत सरकार। मुख्य वक्ता डॉ श्वेता प्रसाद प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग बीएचयू सचिव इंडियन सोशियोलॉजिकल सोसायटी। विशेष वक्ता डॉ काकोली धारा मंडल निदेशक महिला अध्ययन केंद्र कल्याणी विश्वविद्यालय, रिसोर्स पर्सन के रुप में डॉ राजीव कुमार दर्शनशास्त्र विभाग बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर एवं डॉ सौमेन डे सहायक प्रोफेसर रसायन विज्ञान विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड मुख्य रूप से भाग लेंगे और महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत करेंगे। दो दिवसीय सेमिनार को सफल बनाने के लिए गठित की गई है। सेमिनार की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। उक्त जानकारी आरडी बाजला महिला महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीसी दास ने दी।









