झामुमो सेवा शिविर से लगातार हो रही है कांवरियों की सेवा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झामुमो सेवा शिविर से लगातार हो रही है कांवरियों की सेवा

देवघर। कांवरिया पथ खिजुरिया के समीप  लगाये गए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा सेवा शिविर से लगातार कांवरियों की सेवा जारी है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा शिविर के माध्यम से झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, वरीय नेता सह पूर्व प्रत्याशी परिमल सिंह, सुरेश साह, प्रदीप चौधरी, नीलम देवी, नंदकिशोर दास, मनोज दास, मृत्युंजय राऊत, बैजू दास, परमेश्वर यादव, राखी देवी, मंजू देवी, रिंकी, गोपाल दास, राहुल चंद्रवंशी आदि लगातार कांवरियों को सेवा दे रहें हैं। इतना ही नहीं शिविर के माध्यम से प्रत्येक रविवार को कांवरियों के बीच विशेष भोग का वितरण किया जाता है। परिजनों से बिछड़ने वाले कांवरियों को भी उनके परिजनों से मिलवाया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर उन्हें किराया देकर उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। इस संबंध में झामुमो वरीय नेता सह शिविर सेवक सुरेश साह ने कहा कि कांवरियों की सेवा करके लगता है कि हम सब साक्षात महादेव की सेवा कर रहें हैं। इनकी सेवा कर आत्मीय संतुष्टि मिलती है।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें