जिला क्रिक्रेट संघ की सामान्य बैठक में लिए गए कई निर्णय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जिला क्रिक्रेट संघ की सामान्य बैठक में लिए गए कई निर्णय 

नये सत्र की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में, रजिस्ट्रेशन सितम्बर के दूसरे सप्ताह से 

देवघर। रविवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में जिला क्रिक्रेट संघ की सामान्य बैठक संजय मालवीय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नये सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार किया गया। सत्र की शुरुआत कब से किस तरह से इसपर उपस्थित सभी सदस्यों से विचार और आम सहमति ली गई। जेएससीए के तत्वाधान में होने वाले विभिन्न टुर्नामेंटों के अनुमानित कार्यक्रमों को देखते हुए तय हुआ कि इस बार नये सत्र की शुरुआत अक्टूबर के पहले सप्ताह में जिला बी डिविजन एवं सुपर डिविजन लीग मैचों के साथ की जाएगी। सत्र 2025-26 में लीग मैच के लिए टीम रजिस्ट्रेशन की शुरुआत आगामी सितम्बर के दूसरे सप्ताह में होगी। जबकि लीग मैच की शुरुआत अक्टूबर में पहले सप्ताह में किया जाएगा। बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि अगस्त में अंपायरों के लिए तीन दिवसीय रिफ्रेसर कोर्स आयोजित किया जाएगा। जिसमें देवघर जिला लीग में अंपायरिंग करने वाले सभी अंपायर्स के अलावा नये खिलाड़ी जो अंपायरिंग करने को इच्छुक हों शामिल होंगे। बैठक में सचिव विजय झा, अतिकुर रहमान, अनिल झा, नीरज सिंहा, राजेश कुमार, इफ़्तखार शेख, ज्ञान प्रकाश सिंह, हिमांशु शेखर, मनोज मिश्रा, अभय सिंहा, लाली, राकेश पांडेय और अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें