
https://shivratri-shivbarat-preparations-devghar-dc-review-meeting
शिवरात्रि आयोजन को लेकर समयबद्ध तैयारी के निर्देश, डीसी ने ली समीक्षा बैठक
देवघर में महाशिवरात्रि और शिवबारात के सफल आयोजन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, सुगम जलार्पण, सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष जोर।
महाशिवरात्रि 2025, देवघर शिवरात्रि, बाबा बैद्यनाथ धाम, शिवबारात देवघर, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, देवघर प्रशासन, शिवरात्रि तैयारी, सुगम जलार्पण, देवघर समाचार
शिवरात्रि आयोजन को लेकर समयबद्ध तैयारी का निर्देश, सुविधाओं पर रहेगा खास जोर
डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, सुगम जलार्पण और सुरक्षित आयोजन के निर्देश
देवघर।
महाशिवरात्रि एवं शिवबारात के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ धाम में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगम जलार्पण को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। इसी क्रम में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा नगरी देवघर पहुंचने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ तत्परता और जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण के साथ सुखद और स्मरणीय अनुभव प्राप्त हो सके।
विधि-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा
समीक्षा बैठक के दौरान महाशिवरात्रि और शिवबारात को लेकर विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि किसी भी स्थिति में अव्यवस्था उत्पन्न न हो, इसके लिए सभी विभागों को पहले से ठोस कार्ययोजना बनाकर जमीन पर अमल सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, कंट्रोल रूम के माध्यम से सतत निगरानी और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सुगम जलार्पण और पूजा-अर्चना पर प्रशासन का विशेष फोकस
उपायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के दिन बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में सुगम जलार्पण, कतार प्रबंधन और सुरक्षित दर्शन व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
बैठक में मंदिर प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और निकासी मार्गों की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सूचना संकेतक, स्वयंसेवकों की तैनाती और सहायता केंद्रों को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
शिवबारात रूटलाइन की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश
डीसी ने शिवबारात के दौरान निकलने वाली रूटलाइन की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि शिवबारात देवघर की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है। इसलिए इसका आयोजन पूरी सुरक्षा, अनुशासन और सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन के साथ होना चाहिए।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि शिवबारात रूटलाइन में पड़ने वाले सभी मार्गों पर सड़क की मरम्मत, स्लैब और नालियों की सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग और पुलिस बल की तैनाती समय रहते पूरी कर ली जाए। साथ ही यातायात विभाग को वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर
उपायुक्त ने बाबा बैद्यनाथ धाम, उसके आसपास के क्षेत्रों और शिवबारात रूटलाइन में बिजली व लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा और अग्निशमन व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालयों की संख्या बढ़ाई जाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि महाशिवरात्रि के दौरान चिकित्सा शिविर, एंबुलेंस, प्राथमिक उपचार केंद्र और चिकित्सकों की तैनाती हर समय उपलब्ध रहे।
अतिक्रमण नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन पर सख्ती
बैठक में अतिक्रमण नियंत्रण को लेकर भी उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंदिर क्षेत्र और शिवबारात रूटलाइन में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण श्रद्धालुओं की सुरक्षा में बाधा बन सकता है।
नगर निगम और संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर समय रहते अतिक्रमण हटाने और दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखने को कहा गया। भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस विभाग को संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों और कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि सौंपे गए कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही या कोताही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि और शिवबारात जैसे बड़े आयोजनों में प्रशासन की तैयारियां ही श्रद्धालुओं के अनुभव को तय करती हैं, इसलिए सभी विभाग जिम्मेदारी से कार्य करें।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलश प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।








