
संताल परगना चेंबर द्वारा ईपीएफ–ईएसआई पर जागरूकता सत्र, एसटीआरईई योजना के तहत 31 दिसंबर तक विशेष पंजीकरण का अवसर
एसटीपीआई जसीडीह में आयोजित कार्यक्रम में उद्यमियों को मिली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की विस्तृत जानकारी
देवघर | 19 दिसंबर 2025
https://santhal-pargana-chamber-epf-esi-awareness-session-streee-scheme-deoghar
देवघर: ईपीएफ–ईएसआई जागरूकता सत्र | एसटीआरईई योजना पर चेंबर का विशेष कार्यक्रम
देवघर में संताल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा ईपीएफ एवं ईएसआई पर जागरूकता सत्र आयोजित। एसटीआरईई योजना के तहत 31 दिसंबर 2025 तक बिना पुराने कंप्लायंस के विशेष पंजीकरण की सुविधा।
देवघर समाचार, संताल परगना चेंबर, EPF ESI जागरूकता, STREEE योजना, ईपीएफ पंजीकरण, ईएसआई पंजीकरण, श्रम कानून, औद्योगिक समाचार देवघर
देवघर जिले के उद्योग एवं व्यापार जगत को श्रम कानूनों और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, देवघर की ओर से गुरुवार को ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) एवं ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा) विषय पर एक विस्तृत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसटीपीआई, जसीडीह परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में औद्योगिक उद्यमी, एचआर प्रोफेशनल्स एवं व्यापारिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ईपीएफ एवं ईएसआई से संबंधित पंजीकरण प्रक्रिया, वैधानिक अनुपालन, नियोक्ताओं की जिम्मेदारी तथा कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों की जानकारी देना था। साथ ही भारत सरकार द्वारा लागू की गई नवीन एसटीआरईई (STREEE) योजना के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से अवगत कराया गया।
गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, एसटीपीआई के निदेशक सिद्धार्थ राय, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष आलोक मल्लिक, पूर्व महासचिव रितेश टिबरेवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष प्रिंस सिंघल, संयुक्त सचिव पंकज भालोटिया, कार्यकारिणी सदस्य आलोक सिंह एवं पंकज सुल्तानिया, तथा आईओसीएल के उपेंद्र कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ईपीएफ पर विशेषज्ञ जानकारी
कार्यक्रम में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), देवघर के शाखा प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद ने ईपीएफ पंजीकरण, मासिक अंशदान, ऑनलाइन अनुपालन, कर्मचारियों के भविष्य निधि लाभ तथा नियोक्ताओं की वैधानिक जिम्मेदारियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ईपीएफ योजना कर्मचारियों के सेवानिवृत्त जीवन को सुरक्षित करने के साथ-साथ नियोक्ताओं के लिए भी एक पारदर्शी और भरोसेमंद व्यवस्था प्रदान करती है।
ईएसआई और एसटीआरईई योजना पर विशेष फोकस
वहीं कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), देवघर के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार ने ईएसआई योजना के अंतर्गत चिकित्सा सुविधा, दुर्घटना लाभ, मातृत्व लाभ, विकलांगता पेंशन एवं आश्रित लाभ की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने विशेष रूप से एसटीआरईई योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2025 तक एक विशेष पंजीकरण अवधि निर्धारित की गई है। इस दौरान बिना किसी पूर्व कंप्लायंस या पुराने रिकॉर्ड के नए सिरे से ईएसआई पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकरण कराने वाले प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर इलाज का पूरा खर्च बिना किसी सीमा के, दुर्घटना बीमा, मातृत्व अवकाश एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ प्राप्त होंगे, जिससे कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों को मानसिक शांति एवं सुरक्षा मिलेगी।
प्रश्नोत्तर सत्र में मिली व्यावहारिक जानकारी
कार्यक्रम के ओपन सेशन में उद्यमियों द्वारा ईपीएफ और ईएसआई से जुड़े विभिन्न व्यावहारिक प्रश्न पूछे गए, जिनका दोनों अधिकारियों ने सरल एवं संतोषजनक समाधान प्रस्तुत किया। इस दौरान एसटीपीआई निदेशक सिद्धार्थ राय और आईओसीएल के मैनेजर उपेंद्र कुमार ने भी कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के औद्योगिक महत्व पर अपने विचार साझा किए।
चेंबर अध्यक्ष का संबोधन
चेंबर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का उद्देश्य उद्योग एवं व्यापार जगत को श्रम कानूनों के प्रति सजग बनाना और वैधानिक अनुपालन को सरल करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी चेंबर द्वारा इस प्रकार के उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाते रहेंगे।
समापन एवं धन्यवाद
कार्यक्रम की शुरुआत में चेंबर अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अंत में पूर्व अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रिंस सिंघल एवं आलोक सिंह ने आयोजन से संबंधित जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में एचएपीएल से कमलेश मिश्रा, पार्को से गौरव सिंह, एमपी माइनिंग, जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी, उनके प्रतिनिधि, एचआर प्रोफेशनल्स एवं प्रैक्टिशनर बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।








