सारवां में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया श्री कालहस्ती होंडा बाइक शोरूम का उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सारवां में पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने किया श्री कालहस्ती होंडा बाइक शोरूम का उद्घाटन

सारवां (देवघर)। सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने रविवार को जिले के सारवां सीएचसी हॉस्पिटल रोड में मोहडार स्थित श्री कालहस्ती होंडा बाइक शोरूम का उद्घाटन फीता काट कर किया। इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, व्यापारी, समाजसेवी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पूजा-अर्चना के साथ की गई। मौके पर पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का खुलना स्थानीय युवाओं को रोजगार देने और विकास को गति देने का काम करेगा।

बेहतर सेवा, सुलभ सुविधा के साथ आधुनिक वाहन उपलब्ध कराना उद्देश्य: डॉ राधाकृष्ण मिश्रा 

संचालक डॉ राधाकृष्ण मिश्रा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री कालहस्ती होंडा का उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर सेवा और सुलभ सुविधा के साथ आधुनिक वाहन उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बादल पत्रलेख का स्वागत स्थानीय जनप्रतिनिधि, युवाओं और व्यवसायिक समुदाय ने पुष्पगुच्छ एवं शॉल देकर किया।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें