
रोटरी क्लब के सौजन्य से केसरवानी समाज द्वारा किया गया पौधा वितरण
देवघर। रोटरी क्लब देवघर के सौजन्य से स्थानीय शिवलोक परिसर में बाबा बैद्यनाथ के नीर से संचित किया हुआ पौधा का वितरण केसरवानी समाज द्वारा किया गया। मौके पर समाज के पुरुष और महिला भारी संख्या में उपस्थित थे। रोटरी क्लब देवघर के अध्यक्ष पीयूष जायसवाल को केसरवानी समाज ने धन्यवाद दिया कि उन्होंने केसरवानी समाज को इस नेक कार्य करने के लिए आमंत्रित किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से केसरवानी समाज के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी, महिला सभा की राष्ट्रीय मंत्री श्वेता केशरी, कोषाध्यक्ष विक्रम केशरी, तरुण सभा के अध्यक्ष सोनू केशरी, उपाध्यक्ष राहुल केशरी, महिला सभा से अंशु केशरी, नेहा विवेक केशरी, ज्योति केशरी, सुनीता केशरी, नेहा संदीप केशरी, आशा केशरी, पूजा केशरी आदि मौजूद थी।
Author: Baba Wani
Post Views: 232









