
उपायुक्त कल करेंगे रेडक्रास सोसायटी कांवरिया सेवा शिविर का उद्घाटन
चैयरमैन जीतेश राजपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
देवघर। श्रावणी माह में संचालित होने वाले सेवा शिविर के आयोजन हेतु चेयरमैन जितेश राजपाल की अध्यक्षता में आयोजित शनिवार को हुई बैठक में कुल 9 कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमें कांवरिया सेवा शिविर 13 जुलाई से प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा अधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में किया जाएगा। रेडक्रॉस के सचिव निरंजन कुमार सिंह द्वारा सभी सदस्यों के स्वागत अभिवादन के साथ बैठक की शुरुआत की गई। श्रावणी शिविर की तैयारी, उद्घाटन और संचालन के संदर्भ में चर्चा की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने अपना अपना सुझाव दिया। जिसमें शिविर का संचालन संपूर्ण श्रवण मास पर्यंत होगा, जो सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक प्रतिदिन होगा। जिसमें शुद्ध पेयजल, नींबू चीनी शरबत और सोमवार को फलाहार वितरण के साथ संचालित होगा। शिविर कल 13 जुलाई को संध्या 5:30 बजे से प्रारंभ कर दिया जाएगा, जो श्रावणी पूर्णिमा 9 अगस्त तक संचालित होगा। कल संध्या 5 बजे शिविर का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सह उपायुक्त देवघर नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा डीडीसी पीयूष सिन्हा डीडीसी एसडीओ सह उपाध्यक्ष रवि कुमार के गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा। शिविर का संचालन कार्यकारिणी सदस्य सुरेशानंद झा, सुरेश साह, देवनन्दन झा, संजय कुमार मिश्रा, विजय प्रताप सनातन, मयंक राय, राजकुमार बरनवाल, ममता किरण के संयुक्त समन्वय व देखरेख में होगा।









