
15 वीं स्टेट सब जूनियर व जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में नायरा वाजपेई ने जीता रजत पदक जीता
देवघर। जमशेदपुर में 12 से 13 जुलाई तक आयोजित 15 वीं स्टेट सब जूनियर व जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में देवघर की नायरा वाजपेई ने देवघर के लिए पहला रजत पदक जीता। नायरा वाजपेई ने 50 मीटर बटरफ्लाई मे ये पदक जीता। इसके लिए नायरा ने 1 मिनट 4 सेकेंड का टाइम निकाला। इस केटेगरी में धनबाद, टाटा स्टील, ईस्ट सिंहभूम, रांची के खिलाड़ी भाग लिया। जिसमें देवघर के झोली में 2 और पदक आ सकते थे लेकिन तकनीकी खामियों के कारण नहीं आ सका। वहीं अनुराग कुमार पदक से सेकंड के तीसरे हिस्से से दूर रह गए। पिछले साल की गोल्ड मेडलिस्ट सौम्या भारद्वाज तबीयत खराब में भी खेली लेकिन कुछ सेकेंड से पीछे रह गई। इस बाबत देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि देवघर आने पर जिला ओलंपिक संघ द्वारा नायारा को सम्मानित किया जाएगा। संसाधनों की कमी और उच्च प्रशिक्षण की कमी होते हुए भी पदक जीता यह देवघर के लिए गौरव की बात है। देवघर जिला खेल प्राधिकरण के सचिव आशीष झा ने कहा कि जल्द हीं स्विमिंग के खिलाड़ियों के लिए कुमैठा स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल उपलब्ध हो इसके लिए उच्च पदाधिकारियों से बात करेंगे। उनके जीत पर संघ के सचिव गोपा पाठक, कोषाध्यक्ष चन्दना झा, प्रशिक्षक सुधाकर चौधरी, प्रवीर राय, कृष्ण कुमार, रोहित रंजन, विकास वाजपेई, मधुरंजन मालवीय, महेश लाट, नवीन शर्मा, संजय मालवीय, लाल मोहन, सोनू, आजाद पाठक सहित स्विमिंग शार्क एकेडमी जहां नायरा स्विमिंग के बारीकी को सीखती है उसके पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर किया।









