भारत विकास परिषद देवघर शाखा का निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भारत विकास परिषद देवघर शाखा का निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का शुभारंभ 

देवघर। श्रावणी मेला में भारत विकास परिषद देवघर शाखा का श्रावण मास के प्रथम दिन कांवरिया शिवभक्तों की सेवा के लिए श्रावणी मेला निःशुल्क प्राथमिक सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया। परिषद के संरक्षक डॉ अरुण गुटगुटिया, आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक निशांत, अध्यक्ष आलोक मल्लिक, सचिव कंचन शेखर सिंह की उपस्थिति में कांवरिया बहनों ने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर तथा नारियल फोड़ कर किया। इसके साथ ही सबलोगों ने भारत माता तथा परिषद के ध्येय पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। शिविर का उद्घाटन 10 जुलाई को परिषद के स्थापना दिवस के सुअवसर पर आज किया गया। इस अवसर पर परिषद के संस्थापक राष्ट्र समर्पित डॉ सूरज प्रकाश को याद किया गया तथा उनकी तस्वीर पर भी सबने पुष्पांजलि अर्पित किया। सेवा शिविर शिवगंगा तट नेहरू पार्क के गेट के बगल में लगाया गया है। इस शिविर में शिवभक्तों की सेवा के लिए प्राथमिक उपचार, दवा वितरण, शुद्ध पेयजल, नींबू पानी तथा रविवार एवं सोमवार को फलाहार की व्यवस्था की गई है। शिविर अनुराग गुटगुटिया वेलफेयर ट्रस्ट, मधुपुर के सौजन्य से संचालित किए जा रहे हैं। ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी ने कहा कि भारत विकास परिषद, देवघर के शिविर के माध्यम से शिवभक्तों की सेवा मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।

विदित हो कि डॉ अरुण गुटगुटिया ने अपने सुपुत्र की स्मृति में ट्रस्ट की स्थापना की है जो जनसेवा के कार्यों में योगदान किया करती है। परिषद के शाखा अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने बताया कि परिषद पिछले दस वर्षों से कांवरिया भक्तों की सेवा श्रावणी मेला में पूरे माह करती है। ट्रस्ट के सहयोग तथा परिषद के सभी सदस्यों के तन मन धन सेवा से यह शिविर मास पर्यन्त चलेगी। आज शिविर के शुभारंभ अवसर पर उपरोक्त के अलावे सदस्य संजय बंका, बिपिन मिश्र, देवा संयोजक रंजीत बरनवाल, प्रो परिमल सिंह, प्रशांत कुमार सिन्हा, रामकिशोर सिंह, अजय सिंह, रणधीर कुमार, आशा कुमारी प्रसाद, प्रीति कुमारी, रेखा सिंह, रीना कुमारी, अशोक प्रसाद, हर्षवर्धन सहित कई लोग मौजूद थे। शिविर संचालन में गौतम कुमार, दिवाकर चौधरी, रूपेश कामती तथा आकाश कुमार नियमित सेवा दे रहे हैं।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें