श्रावणी मेला के पहले दिन नगर आयुक्त ने देर रात किया निरीक्षण, सफाई व सुविधाओं का लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

श्रावणी मेला के पहले दिन नगर आयुक्त ने देर रात किया निरीक्षण, सफाई व सुविधाओं का लिया जायजा 

मारवाड़ी भोजनालय को दो हजार रूपए का लगाया आर्थिक दंड 

भोजनालय के मालिक सुनील कुमार द्वारा नाले का कचरा बाहर सड़क पर फेंकवा दिया गया था

देवघर। श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से बाबा नगरी देवघर में हो चुकी है। लाखों श्रद्धालुओं की अगवानी के लिए नगर निगम देवघर पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में 11 जुलाई की देर रात नगर आयुक्त  रोहित सिन्हा ने नगर निगम की सभी प्रमुख शाखाओं सफाई, जलापूर्ति, विद्युत और अभियंता शाखा के अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने जलसार चौक से शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क होते हुए शिवगंगा के चारों ओर नगर निगम की ओर से दी जा रही सुविधाओं की बारीकी से जांच की। साथ ही बाबा मंदिर तक पहुंचने वाले सभी पदों पर सफाई व्यवस्था और पेयजल की स्थिति का जायज़ा लिया गया। उन्होंने दुकानदारों को स्वच्छता में सहयोग का आग्रह किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों के सामने कम-से-कम 200 लीटर क्षमता वाला कूड़ेदान अनिवार्य रूप से रखें और मेला क्षेत्र की स्वच्छता व्यवस्था में सक्रिय भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में मारवाड़ी भोजनालय को दो हजार रूपए का आर्थिक दंड लगाया गया। भोजनालय के मालिक सुनील कुमार द्वारा नाले का कचरा बाहर सड़क पर फेंकवा दिया गया था, जिससे श्रद्धालुओं को दुर्गंध और आवाजाही में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। यह जुर्माना नगर प्रबंधक सतीश कुमार की देखरेख में वसूला गया। रात्रि सफाई में विशेष निर्देश दिया। सफाई शाखा को निर्देशित किया गया कि रात्रि पाली में कार्यरत सफाईकर्मी मास्क, हैंड ग्लव्स एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के साथ कार्य करें। साथ ही उठाया गया कूड़ा पछियारी कोटिया डंपिंग ग्राउंड में रातों-रात निष्पादित किया जाए, ताकि सुबह बाबा मंदिर की ओर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की गंदगी न मिले। साथ ही नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास को शिवगंगा के चारों ओर मेकिंग करवाने का निर्देश दिया गया। इस प्रक्रिया में सभी दुकानदारों से आग्रह किया जाएगा कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर अनिवार्य रूप से कूड़ेदान रखें। उल्लंघन करने वालों पर नगर पालिका की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण में शामिल अधिकारी

निरीक्षण दौरान नगर आयुक्त के साथ गौरव कुमार सहायक नगर आयुक्त, रणजीत कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त, प्रकाश कुमार मिश्रा नगर प्रबंधक, सतीश कुमार दास नगर प्रबंधक, कुणाल कुमार विद्युत शाखा, पारस कुमार सहायक अभियंता, सुमन कुमार कनीय अभियंता, विकास कुमार मिश्रा सफाई शाखा, मनीष भारद्वाज सफाई शाखा, संतोष कुमार पांडेय कार्यालय सहयोगी, शंकर चक्रवर्ती कार्यालय सहयोगी, कर्मवीर वर्मा, सुरेश दयाल राम, विभीषण पंडित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें