भोगनाडीह घटना के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

भोगनाडीह घटना के विरोध में भाजपा ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

सिद्धू कानू के वंशज को सम्मान पूर्वक पूजा व कार्यक्रम करने की अनुमति देना चाहिए: सचिन रवानी 

देवघर। मंगलवार को भाजपा जिला कमेटी की ओर से स्थानीय टावर चौक पर साहेबगंज के भोगनाडीह में हुल दिवस के अवसर पर सिद्धू कानून के वंशजों पर हेमंत सोरेन के पुलिसिया लाठी चार्ज और आंसू गैस छोड़ने के  विरोध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने कहा कि भोगनाडीह की घटना हेमंत सोरेन की आदिवासियों के प्रति दिखावा सच सामने आ गई। जिस तरह हेमंत सोरेन ने अपने पुलिसिया गुंडे के द्वारा निर्दोष आदिवासियों को पिटवाया गया, सिद्ध काहन्नू के वंशजों को अपमानित किया गया, पूजा और कार्यक्रम करने से रोका गया। पुलिस की पिटाई से कई आदिवासी घायल हो गए। सिद्धू कानू ने इस देश में अपनी बलिदानी देकर देश को आजादी देने का काम किया उसका वंशज के साथ ऐसा व्यवहार करना बड़ा ही दुखद है। सिद्धू कानू के वंशज को सम्मान पूर्वक पूजा और कार्यक्रम करने की अनुमति देना चाहिए ना की बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज करवाना चाहिए। राज्य सरकार के तथाकथित विकास के सच को उजागर होने के डर से यह सरकार घबरा गई है। आखिरकार अपनी हताशा और विफलता को छुपाने के लिए सरकार ने दमन का रास्ता चुना और निर्दोष आदिवासियों पर लाठी बरपाये। मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, संतोष उपाध्याय, रीता चौरसिया, नवल राय, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष मुर्मू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपा केसरी, ओबीसी जिला अध्यक्ष सौरभ सुमन, बलराम पोद्दार, विजया सिंह, धनंजय तिवारी, उमाशंकर प्रजापति, धनंजय खवाड़े, सौरव पाठक, गौतम राय, संजय राय, ईश्वर राय, अमरजीत दुबे, अलका सोनी, संध्या कुमारी, रमेश राय, सोनाधारी झा, संजय गुप्ता, पवन पांडेय, विजय मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें