
बाबूलाल मरांडी पहुंचे भाजपा नेत्री रीता चौरसिया के आवास, किया सम्मान
देवघर। झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी बीते रात भाजपा नेत्री रीता चौरसिया के आवास पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर रीता चौरसिया के अलावा डॉ आरके चौरसिया, डॉ राहुल चौरसिया, डॉ निशांत चौरसिया व भाजपा के पंकज सिंह भदौरिया सहित अन्य श्री मरांडी को पुष्प गुच्छ भेंट किया। साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। घंटों भाजपा नेत्री रीता चौरसिया के आवास पर बिताने के बाद बाबुलाल मरांडी परिजनों से खुल कर मिले और संगठन के मुद्दे पर भी चर्चा की। श्री मरांडी ने कहा कि राजनीति की राह में संघर्ष होता है और जो संघर्ष कर आगे बढ़ता है वहीं राजनीति का खरा सोना साबित होता है। मैं भी शिक्षक की नौकरी छोड़ने के बाद राजनीति का कांटों भरा ताज पहना और संघर्ष के राह पर चल कर आगे बढ़ा हुं। उन्होंने भाजपा नेत्री रीता चौरसिया को संघर्ष के लिए प्रेरित कर आगे बढ़ने की सलाह दी। इसके अलावा श्री मरांडी सत्संग आश्रम पहुंचकर बड़ों दा से आर्शीवाद लिया।









