
इनर व्हील क्लब की ओर से डाक्टर डे पर डॉ आरके चौरसिया व डॉ निशांत चौरसिया को किया गया सम्मानित
देवघर। मंगलवार को डाक्टर डे पर इनर व्हील क्लब आफ़ बाबाधाम देवघर की ओर से शहर के चिकित्सकों को पुष्प गुच्छ व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही डाक्टर डे की शुभकामना दी। क्लब की ओर से सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में डॉ आरके चौरसिया, डॉ निशांत चौरसिया सहित अन्य चिकित्सक शामिल हैं। साथ ही पौधारोपण किया गया। क्लब की ओर से नए सत्र की शुरुआत वृक्षारोपण और किताब बांटकर की गई। इनर व्हील क्लब ऑफ़ की ओर से आरमित्रा स्कूल में 50 बच्चों को किताब बांटकर उनके नए भविष्य के लिए उनको प्रेरित किया। मौके पर बच्चों को संदेश दिया गया और पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट निधि राज, एडिटर अलका गुप्ता, सचिव अलका कुमारी, सदस्य नेहा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थीं।










