
आज भी झारखंड में गुदड़ी के कई लाल छुपे हुए हैं: बादल
राष्ट्रीय हैंडबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष ने पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बरनवाल, विधायक सुरेश पासवान व पूर्व विधायक नारायण दास सहित अन्य से लिया आशीर्वाद
पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
देवघर। शहर के राजाबगीचा नियर बिजली आफिस के निवासी अजय संतोषी के पुत्र आयुष संतोषी ने पिछले दिनों संपन्न झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलो ग्राम के बेंच प्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर देवघर सहित झारखंड का नाम रौशन किया है। उसकी इस सफलता से देवघर के लोग उत्साहित हैं। इसी सिलसिले में आयुष की मुलाकात एक कार्यक्रम में सूबे के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व विधायक नारायण दास, देवघर के विधायक सुरेश पासवान, झारखंड के मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बरनवाल व त्रिदेव हास्पिटल के निदेशक डॉ राकेश कुमार सहित अन्य लोगों से हुई। सबों से मिलकर आयुष संतोषी ने आगे बेहतर प्रदर्शन करने का आर्शीवाद लिया। उक्त सभी लोगों ने आयुष के साथ बातचीत कर इसका सफलता का राज जाना। पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि आज भी झारखंड में गुदड़ी के कई लाल छुपे हुए हैं। जरूरत सिर्फ उन्हें उचित प्लेटफार्म व प्रशिक्षण देने की जरूरत है। खिलाड़ियों को निखारने में झारखंड सरकार हर मुमकिन कदम उठा रही है। ईश्वर से प्रार्थना है कि विपरीत परिस्थितियों में झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले देवघर के लाल आयुष आगे चलकर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त कर राज्य व देश का नाम रौशन करें। मौके पर मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बरनवाल, विधायक सुरेश पासवान, पूर्व विधायक नारायण दास व डॉ राकेश कुमार ने आयुष संतोषी से बातचीत कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। आयुष के पिता अजय संतोषी बताते हैं कि जन्म के समय आयुष का पैर सही नहीं था और वह चल नहीं पाता था। कई डाक्टर व लोगों ने पैर में जुता पहनाने की सलाह दी। परंतु शहर के एक चिकित्सक स्वर्गीय डॉ सुनील बिजपुरिया ने आयुष को देखने के बाद हम लोगों को हिम्मत दी और कहा कि मैं इसे जुता पहनने नहीं दूंगा और पैर के भरोसे चला दूंगा। जिसके बाद हम लोगों ने राहत की सांस ली। डॉ सुनील बिजपुरिया ने आयुष का ईलाज किया और आज वह हम सबों के बीच सही सलामत है। आज भी मैं उनका शुक्रगुजार हूं। बता दें कि पिछले दिनों शहर के नंदन पहाड़ शिल्पग्राम सभागार एमएस फिटनेस द्वारा आयोजित बैद्यनाथधाम क्लासिक झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता कुल एक सौ बॉडीबिल्डर ने भाग लिया था। जिसमें से फाइनल मुकाबले में झारखंड, बिहार व बंगाल सहित तीन राज्यों के 15 प्रतिभागी ने भाग लिया था। आयुष अपना अभ्यास कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम के संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते हैं।









