हार्दपीठ बैद्यनाथ फाउंडेशन का मेगा मेधा सम्मान कार्यक्रम संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हार्दपीठ बैद्यनाथ फाउंडेशन का मेगा मेधा सम्मान कार्यक्रम संपन्न 

जैक दसवीं, बारहवीं, सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों, नीट और जेई एडवांस के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को  किया गया सम्मानित 

देवघर। रविवार को स्थानीय तक्षशिला विद्यापीठ के सभागार में तृतीय सूर्य मोहन झा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें दसवीं, बारहवीं के जैक और सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के साथ नीट और जेई एडवांस जैसी  कठिन प्रतिस्पर्धाओं में सफल छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तक्षशिला विद्यापीठ तथा हिन्दी विद्यापीठ के निदेशक, व्यवस्थापक अशोकानन्द झा, झारखंड सरकार के पूर्व श्रम एवं कौशल मंत्री राज पलिवार, देवघर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राचार्य सुंदर चरण मिश्र, डीपसर के विद्वान शिक्षक प्रो शुभेश्वर झा, देवघर सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य सुबोध कुमार झा, सुरनाथ झा एकेडमी के प्राचार्य, ब्रजेश कर्महे, धीरेंद्र भारती, विजय शंकर ठाकुर, रतनलाल कर्महे, संध्या झा, पण्डा धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशंकर खवाड़े सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्वान, विदुषी शिक्षक, शिक्षिका और प्राचार्य आद्योपांत मौजूद रहे। लगभग साढ़े चार सौ बच्चों का प्रतिभा सम्मान कर हार्दपीठ बैद्यनाथ फाउण्डेशन फूले नहीं समाया। उपस्थित विद्वानों ने छात्रों को उत्तरोत्तर उन्नतिशील रहने की शुभकामना और बेहतर भविष्य की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष डा नरेन्द्र नाथ ठाकुर, उपाध्यक्ष डा परशुराम तिवारी, सोमेश पण्डित, सचिव विनय नारायण खवाडे, सांस्कृतिक सचिव सोमेश कश्यप, कार्यक्रम प्रभारी रूपेश मिश्र, कोषाध्यक्ष, भगवानधन मिश्र, संयोजक, राजदेव मिश्र, मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर, लक्ष्मीकान्त मिश्र, दीपा मिश्रा, छविशंकर पंडित, रवि-शंकर खवाड़े, चन्दन चटर्जी, चंदा जजवाडे आदि की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन संस्था के सांस्कृतिक सचिव सोमेश कश्यप ने की।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें