
नगर आयुक्त ने किया श्रावणी मेला क्षेत्र का भ्रमण, हटाया गया अतिक्रमण
श्रावणी को ले चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण गुणवत्ता पर जोर देने का दिया निर्देश
आगामी 1 जून से संपूर्ण मेला क्षेत्र में चलाया जाएगा अतिक्रमण हटाओ अभियान
देवघर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के सुचारू संचालन एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए देवघर नगर निगम द्वारा तैयारियों को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के नेतृत्व में श्रावणी मेला क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने शिवगंगा क्षेत्र के चारों ओर किए गए अवैध अतिक्रमण पर सख़्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी। मौके पर ही कई दुकानों द्वारा लगाए गए अस्थायी छप्परों को हटवा दिया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण शाखा प्रभारी प्रकाश मिश्रा को 1 जुलाई से शिवगंगा परिसर एवं संपूर्ण मेला क्षेत्र में व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध आवागमन सुनिश्चित हो सके। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने योजना शाखा एवं अभियंत्रण शाखा के अभियंताओं के साथ नेहरू पार्क, शिवगंगा, बाबा मंदिर पहुंच पथ, कांवरिया पथ सहित विभिन्न स्थलों पर चल रहे श्रावणी मेला विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने उपस्थित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। संवेदकों को अतिरिक्त लेबर लगाकर कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यों में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।










