आशियारा कराटे फेडरेशन का बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आशियारा कराटे फेडरेशन का बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन

सफल विद्यार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र व बेल्ट 

देवघर। रविवार को स्थानीय केकेएन स्टेडियम में आशियारा कराटे फेडरेशन देवघर के द्वारा एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें  चंदन भार्गव के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों की ग्रेडिंग लेने के लिए पंजाब से सिंहान पंकज साहनी व भागलपुर से सेनंसी एसके प्रभाकर देवघर पहुंचे थे। सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वालों में सत्यम कुमार शाह एवं प्रिया कुमारी, डबल प्रमोशन पाने वाले में भुवी शर्मा, शोर्य कुमार, रिती सिंह, प्रिंस कुमार, कोमल कुमारी, एडवांस ब्लैक बेल्ट पाने वालों में शोर्य पराशर, ब्राउन बेल्ट पाने वालों में अंशु, डिंपल आर्या, आदित्य आराध्या कुमारी, ग्रीन बेल्ट पाने वाले यशस्वी राज, अभिषेक कुमार, यश कुमार चौधरी, आदित्य कुमार तिवारी, आयुष्मान शिवम देव बरनवाल, समृद्धि, कृतिका कुमारी, येलो बेल्ट वाले वाले  मानवी गुप्ता, ऋतुराज वंशिका गुप्ता, आदित्या पांडेय, अप्रेस अदिति कुमारी, रूद्र भारद्वाज, समीक्षा कुमारी, ब्लू बेल्ट पाने वालों में सानवी केशरी, अभिदया बरनवाल, कृष्णा  मिश्रा, योगेश मिश्रा, अक्षरा शर्मा, आसरीय झा, शिवांश पांडेय, प्रियांशु तृषा शामिल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललन पांडेय, रशमी भारद्वाज, सुदीप राय, बिजय पांडेय, जयशंकर ने मुख्य भूमिका निभाई।

Baba Wani
Author: Baba Wani

Leave a Comment

और पढ़ें