
अंतरराष्ट्रीय कलारिपयट्टू कोच डॉ रईस गुरुक्कल पहुंचे देवघर
बाबाधाम स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट व सनातन फाउंडेशन ने किया स्वागत
देवघर। शुक्रवार को बाबाधाम स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट के तत्वाधान डेफोडिल गार्डन तिवारी चौक के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय कलारिपयट्टू कोच, कलारी क्लब के ओनर व देश विदेश में कलारिपयट्टू को ख्याति प्राप्त करने वाले तथा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने वाले डॉ रईस गुरुक्कल का आगमन हुआ। जिन्होंने बच्चों को कलारी की युद्ध कला और कौशल के बारे में टिप्स दिए तथा सेल्फ डिफेंस की टेक्निक भी सिखाई। ऐसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिभावान व्यक्ति से मुलाकात करने पर सभी बच्चे बहुत खुश थे। डॉ रईस गुरुक्कल एक ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्तित्व हैं, जिनके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषण में कलारी क्लब दुबई की जमकर तारीफ की थी। डॉ एस गुरुकुल दुबई में वहां की पुलिस फोर्स को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देते हैं। इस अवसर पर चांदडीह उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ अनिल कुमार द्वारा डॉ रहीस को मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। सनातन फांउडेशन के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। साथ में संस्था की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, ज्वाइन सेक्रेटरी राकेश रंजन, खेल प्रेमी प्रमोद यादव, दशरथ महथा ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन हरिदास राय व प्रतिभा सिंह ने किया। मुख्य अतिथि रूप में डा अनिल ने कलारी कोच डॉ रहीस की खूब तारीफ की और पूरे विश्व में इंडियन मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू को बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही खिलाड़ियों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।









